भारतीय क्रिकेट में भगवान की हैसियत रखने वाले सचिन तेंदुलकर को फैंस उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए जानते हैं। लेकिन बल्लेबाजी करने के अलावा सचिन तेंदुलकर को एक और शौक है जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं।तेंदुलकर लग्जरी गाड़ियों का जबरदस्त शौक रखते हैं।
सचिन के पास शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है, जिसमें उन्होनें एक कार और शामिल कर ली है। बता दें कि तेंदुलकर ने हाल ही में लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस कार खरीदी है जिसकी कीमत करीब 4.18 करोड़ रुपये है।
भारत में BMW के ब्रांड एम्बेसडर हैं सचिन तेंदुलकर
गाड़ियों के शौकिन सचिन तेंदुलकर भारत में लग्जरी कार ब्रांड बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एम्बेसडर हैं। उनके पास इस ब्रांड की पहले ही कई गाड़ियां है। जिनमें हाल ही में लॉन्च की गई लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस खरीद कर तेंदुलकर ने अपने कलेक्शन को और शानदार बना दिया है। सीएस 12 व्लॉग के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियों में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान तेंदुलकर लैम्बॉर्गिनी यूरूस एस चलाते नजर आए हैं। इस लग्जरी कार के खासियत की बात करें तो इसमें एयर सस्पेंशन सिस्टम है, जो कार चलाने का एक बेहतर अनुभव प्रदान करता है।
बता दें कि तेंदुलकर के लग्जरी कार कलेक्शन में पहले ही BMW 7-Series Li, BMW X5M, BMW i8, और BMW 5-Series के नए मॉडल शामिल थे। इनके अलावा तेंदुलकर के पास Nissan GT-R Egoist भी हैं। Nissan GT-R Egoist इसलिए सबसे स्पेशल कार है, क्योंकि निसान द्वारा ऐसी केवल 43 कारें बनाई गई थी। भारत में सचिन इकलौते हैं जिनके पास यह कार है। तेंदुलकर को अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई शानदार गाड़िया तोफहे के रूप में मिली हुई है।
सचिन आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ नजर आए थे। मुंबई के क्वालीफायर 2 में गुजरात के हाथों हारकर बाहर होने के बावजूद सचिन टीम के प्रदर्शन से खुश नजर आए थे।
सचिन के नाम हैं कई अनोखे रिकॉर्ड
मास्टर ब्लास्टर ने दो दशक से ज्यादा समय के क्रिकेट करियर में कई अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए है। जिनमें पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज से लेकर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक और फिर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जैसे शानदार रिकॉर्ड शामिल हैं।