मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचाने में मदद करने वाले गिल की सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ, फैंस बोले- 'सर अब रिश्ता पक्का समझें'

बैंगलोर बनाम गुजरात मुकाबले के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर कोहली सहित ग्रीन और गिल की तारीफ करते नजर आए।

author-image
Manoj Kumar
New Update
SATCHIN TENDULKAR

SATCHIN TENDULKAR

21 मई को आईपीएल 2023 का 70वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। प्लेऑफ के नजरिए से यह मुकाबला बैंगलोर को जीतना जरुरी था। लेकिन गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी के चलते गुजरात मुकाबले को 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही।

Advertisment

गुजरात की जीत के बाद गुजरात से ज्यादा खुश मुंबई के खिलाड़ी और फैंस नजर आए। बैंगलोर के लिए अहम मुकाबले में हार ने आरसीबी के सपने को चकनाचूर कर दिया, लेकिन बैंगलोर की हार से मुंबई प्लेऑफ में पहुंच गई। उसने चौथे पायदान पर जगह बनाई।

बैंगलोर बनाम गुजरात मुकाबले के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर कोहली सहित ग्रीन और गिल की तारीफ करते नजर आए। इस बीच फैंस गिल की तारीफ को लेकर पोस्ट पर मजेदार रिएक्शन करते दिखे।

सचिन ने की गिल की तारीफ तो फैंस ने लिए मजे

आईपीएल के 70वें मुकाबले में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी की मदद से निर्धारित ओवरों में 197 रनों का स्कोर बनाया। कोहली ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए। यह विराट कोहली का लगातार दूसरा शतक था, इससे पहले कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ भी सैकड़ा जड़ा था।

Advertisment

यह कारनामा करने वाले कोहली तीसरे बल्लेबाज बने थे। उनसे पहले लगातार दो मैचों में दो शतक लगाने का कारनामा शिखर धवन, जोस बटलर ने किया था। हालांकि, इस लिस्ट में अगली पारी में ही शुभमन गिल का नाम जुड़ गया। बैंगलोर से मिले 197 रनों के लक्ष्य को गुजरात ने शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। 21 मई तो दोनों मैचों में मिलाकर तीन शतक लगे थे।

कोहली और गिल के अलावा पहले मुकाबले में कैमरन ग्रीन ने भी शानदार शतक लगाकर मुंबई की जीत में अहम योगदान दिया था। इस बीच दोनों मुकाबलों के बाद सचिन तेंदुलकर ने शतक लगाने वाले तीनों बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था, जिस पर शुभमन गिल को लेकर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले।

यहां देखिए सचिन की पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
Shubman Gill Indian Premier League Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Bangalore Mumbai Sachin Tendulkar