Advertisment

वीडियो : सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली समेत अन्य दिग्गजों ने 100वें टेस्ट के लिए विराट कोहली को दी शुभकामनाएं

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Virender Sehwag about Virat Kohli (Photo source: Twitter)

Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Rahul Dravid, Virender Sehwag about Virat Kohli (Photo source: Twitter)

भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 मार्च को खेला जाएगा। यह टेस्ट विराट कोहली लिए बेहद खास है, क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। विराट के इस उपलब्धि पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली समेत अन्य कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनको अपनी श्रद्धांजलि और शुभकामनाएं दी।

Advertisment

बीसीसीआई ने बधाई देते हुए पोस्ट किया पोस्ट

इसके लिए बीसीसीआई ने 2 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भारतीय क्रिकेटर को शुभकामनाएं दी गई। 1.14 मिनट के इस वीडियो में भारतीय दिग्गजों ने कोहली को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेजीं और 100वें टेस्ट क्लब में विराट का स्वागत किया।

अपने संदेश में सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मुझे याद है कि हमने पहली बार उनके बारे में सुना था जब हम 2007 में ऑस्ट्रेलिया में थे और वह इंडोनेशिया में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल रहे थे। तभी टीम के कुछ खिलाड़ी ये चर्चा कर रहे थे कि विराट 'अच्छी बल्लेबाजी कर लेता है' का खेल देखने वाला है।

Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में दी शुभकामनाएं

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी कहते हैं कि खेलने में सक्षम होना महान है, लेकिन सौ मैच खेलना, वाकई में कुछ ऐसा है जिस पर विराट को गर्व हो सकता है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली को अपने अंदाज में बधाई दी और कहा कि 'मैं तो देखो कहता हूं हाजमे में गोली, त्यौहार में होली और बैटिंग में कोहली सबको पसंद है।'

 

विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले हैं और 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए हैं। इस भारतीय बल्लेबाज ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 27 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। वहीं कोहली इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सात दोहरे शतक बनाए हैं। कोहली अपने शतक के सूखे को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में खत्म करना चाहेंगे। कोहली ने पिछली बार नवंबर 2019 में अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था।

Test cricket Cricket News Virat Kohli India General News Sri Lanka India vs Srilanka