/sky247-hindi/media/media_files/zF5EC9oFxUAi9NFdvz6S.jpg)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. सारा तेंदुलकर खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.
/sky247-hindi/media/post_attachments/aPGoducyiGfyNoi8hbSZ.png)
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
सारा की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से की।/sky247-hindi/media/post_attachments/mNXHjbYqXo7TKPM8gAIi.png)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क 5,000 रुपये है जबकि 7वीं कक्षा तक की शिक्षा के लिए शुल्क 1,70,000 रुपये प्रति वर्ष है।
/sky247-hindi/media/post_attachments/3muEAvA8RcTGrACsVzIx.jpg)
इस स्कूल में 8वीं से 10वीं की सालाना फीस 5.9 लाख और 11वीं और 12वीं की सालाना फीस करीब 9.65 लाख है. बेशक, इस फीस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिए गए हैं और जब सारा इस स्कूल में पढ़ती थीं तब की फीस और अब की फीस में अंतर हो सकता है।
/sky247-hindi/media/post_attachments/3BPxCa8KXXB1AUb2yjal.jpg)
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सारा उच्च शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन चली गईं।
/sky247-hindi/media/post_attachments/pm3rrquoiNfwhybJWycD.jpg)
सारा ने इसी कॉलेज से मेडिसिन में ग्रेजुएशन किया है।
/sky247-hindi/media/post_attachments/pyi0N0wdfG08cLMAYd1K.jpg)
'यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन' की वेबसाइट के मुताबिक, इस कॉलेज की सालाना फीस करीब 9.3 लाख है।
/sky247-hindi/media/post_attachments/OFnIZKbdJQOIV8t6uzpn.jpg)
सारा ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने और चिकित्सा में अपना करियर बनाने का फैसला किया है, जबकि भाई अर्जुन तेंदुलकर अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर क्रिकेट की दुनिया में प्रवेश करना चाहते हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)