/sky247-hindi/media/post_banners/1H4ixSMNTnekSSSHZzcZ.jpg)
विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर विराट कोहली के भविष्य पर: हालांकि विराट कोहली का विश्व कप खिताब जीतने का सपना हाल ही में समाप्त हुए 2023 सीजन में छोटा हो गया, लेकिन किंग कोहली ने दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अपनी जगह पक्की कर ली है। पूर्व भारतीय कप्तान ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़े। कोहली ने टूर्नामेंट का अंत 765 रनों के साथ किया, इस प्रकार उन्होंने विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 603 रन बनाए थे. इसके अलावा कोहली ने तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने भी अपने पुराने साथी की तारीफ की. अब सचिन ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए क्रिकेट में विराट कोहली के भविष्य पर टिप्पणी की है.
सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के ऊपर की ये टिपण्णी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा, ''मैंने विराट को भारत के लिए खेलने से पहले भी देखा है। मैंने उसे बड़े होते देखा है और फिर उसी खिलाड़ी को देश के लिए इतनी शानदार चीजें हासिल करते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी होती है। और मुझे यकीन है कि उनकी यात्रा रुकी नहीं है. उनमें अभी भी बहुत सारा क्रिकेट बाकी है और उनके पास अभी भी बहुत सारे रन बाकी हैं। रनों की भूख और देश के लिए और अधिक हासिल करने की चाहत उनमें हमेशा बनी रहनी चाहिए. मुझे खुशी है कि यह रिकॉर्ड भारत के पास कायम है. मैंने हमेशा कहा है कि रन रिकॉर्ड भारत का है और आगे भी कहता रहूंगा.''
इस बीच, तेंदुलकर ने विश्व कप के दौरान विराट कोहली की एक खास याद भी साझा की और उन्हें बधाई दी। जब कोहली पहली बार ड्रेसिंग रूम में दाखिल हुए तो बाकी खिलाड़ियों ने मजाक में उनसे कहा कि अपने पैरों पर खड़े होकर मेरा आशीर्वाद लें। तेंदुलकर ने यह भी कहा कि मैंने विराट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है और उनकी नई प्रगति गर्व की बात है.
दूसरी ओर, विराट कोहली के 10 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले सफेद गेंद वाले क्रिकेट से ब्रेक लेने की उम्मीद है। इंडियन एक्सप्रेस ने खबर दी है कि विराट कोहली ने बीसीसीआई को इस बारे में जानकारी दे दी है.
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)