Advertisment

Road Safety World Series 2 : सचिन तेंदुलकर करेंगे इंडिया लीजेंड्स की अगुवाई

10 सितंबर से शुरू होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन में दिग्गज सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स की अगुवाई करेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
India Legends. (Photo Source: Twitter)

India Legends. (Photo Source: Twitter)

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 1 अक्टूबर 2022 तक खेला जाएगा। दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स की अगुवाई करेंगे। टूर्नामेंट के मैच चार शहरों कानपुर, रायपुर, इंदौरा और देहरादून में आयोजित होंगे। शुरुआती मैचों की मेजबानी कानपुर करेगा, जबकि रायपुर में दो सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे।

Advertisment

इस सीजन न्यूजीलैंड लीजेड्स की टीम भी खेलेगी, जो देश और दुनिया में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। 22 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर शामिल होंगे।

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का आइडियल मंच

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 के बारे में बोलते हुए भारत सरकार के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक बहुत अच्छी पहल है। हम चाहते हैं कि इस देश में प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो और सड़क पर रहते हुए हर नियम और कानून का पालन करे और ऐसा होने के लिए हमें लोगों में जागरूकता पैदा करनी होगी। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह सीरीज लक्ष्य हासिल करने में सक्षम होगी।'

Advertisment

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मुझे यकीन है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ सामाजिक बदलाव को बढ़ावा देगी और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों की मानसिकता को बदलने के लिए एक आइडियल मंच के रूप में काम करेगी। बीसीसीआई के पूर्व प्रमुख ने यह भी कहा कि वह यह जानकर बेहद खुश हैं कि आठ देशों यानी ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान भारत के दिग्गज इस टूर्नामेंट में भाग लेने जा रहे हैं।

पिछले संस्करण में भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश के लीजेंड्स सहित सात टीमों ने राउंड रॉबिन प्रारूप में हिस्सा लिया था और इंडिया लीजेंड्स ने ट्रॉफी अपने नाम किया था।

Cricket News India General News Sachin Tendulkar Road Safety World Series