20-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने शुरुआती अभियान में भारत और पाकिस्तान आज एक दूसरे से भिड़ेंगे। यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा और फैंस के लिए खुशी की खबर है कि वहां के मौसम में बदलाव हुआ है। बता दें कि आसमान में काले बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश के आसार बेहद ही कम है। ऐसे में फैंस को दोनों टीमों के बीच पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।
इस महामुकाबले को लेकर दोनों टीमें काफी तैयारी कर रहे हैं और अपने दिग्गज और पूर्व क्रिकेटरों द्वारा दिए गए सलाह पर भी विचार कर रहे होंगे। गौरतलब है कि पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भारत के लिए एक बड़ा खतरा है।
शाहीन अफरीदी भारत के लिए बड़ा खतरा
पिछली बार जब भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ें थे तब बाएं हाथ के इस तेज पाकिस्तानी गेंदबाज ने भारत की कमर तोड़ कर रख दी थी। उस मैच में शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर में रोहित शर्मा और अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल को आउट किया था। वह मैच भारतीय टीम और सभी भारतीय फैंस को अब तक चुभती है क्योंकि भारत को वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान ने हराया था।
भारतीय टीम अब पिछली हार का बदला लेना चाहेगी और इसके लिए बल्लेबाज नेट्स में काफी जमकर पसीने बहा रहे हैं। बल्लेबाजों का मुख्य लक्ष्य यह होगा की वो शाहीन अफरीदी की गेंद को अच्छे से खेल सके और उन्हें जमकर धोए। इसके साथ ही भारत को इस बात पर भी ध्यान देना होगा की अफरीदी को वह शुरुआती ओवर में विकेट न लेने दें, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो अफरीदी बेहद ही घातक साबित होंगे और भारतीय टीम उनके सामने ढेर हो सकती है।
सचिन तेंदुलकर ने दी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को चेतावनी
महान और पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और सभी बल्लेबाजों को सलाह या यूं कहें की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने समय में शाहीन से खतरनाक गेंदबाजों को छक्के जड़े हैं और पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। इसलिए उनसे पूछे जाने पर कि एक अच्छे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से निपटने की तरकीब क्या है, तो इसपर तेंदुलकर ने कहा कि शाहीन रोहित एंड कंपनी को एक्रॉस द लाइन खेलने पर मजबूर करेंगे लेकिन उन्हें जाल में नहीं पड़ना चाहिए।
उन्होंने कहा कि, "पिछली बार दुबई में शाहीन को पहले ही ओवर में विकेट मिले थे। वह एक अटैकिंग गेंदबाज है और उसे पिच करना पसंद है। वह गेंद को स्विंग कराएगा, उसे स्टंप्स में रखेगा, ताकि बल्लेबाज एक्रॉस द लाइन जानें की कोशिश करें। हमें इसका ध्यान रखने की जरूरत है। मुझे यकीन है कि बल्लेबाजों ने इसके बारे में सोचा होगा। उन्हें आराम से खेलना और और फिर धीरे-धीरे, एक बार जब वे अच्छी शुरुआत कर लेंगे, उसके बाद वह अपने हिसाब से खेल सकते हैं। बहुत कुछ बदलने की जरूरत नहीं है। मैं कहूंगा कि एक्रॉस द लाइन न जाएं।"