Advertisment

सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स बनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की चैंपियन, श्रीलंका लीजेंड्स को फाइनल मुकाबले में 33 रन से दी मात

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम 18.5 ओवर में 162 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ ही इंडिया लीजेंड्स की टीम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की चैंपियंस बन गई।  

author-image
Manoj Kumar
New Update
सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स बनी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की चैंपियन, श्रीलंका लीजेंड्स को फाइनल मुकाबले में 33 रन से दी मात

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का फाइनल मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच खेला गया। इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला चुना और नमन ओझा की अहम शतकीय पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम 18.5 ओवर में 162 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस जीत के साथ ही इंडिया लीजेंड्स की टीम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की चैंपियंस बन गई।

Advertisment

नमन ओझा की अहम शतकीय पारी

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया लीजेंड्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। नुवान कुलसेकरा ने टीम को शुरुआत में दो बड़े झटके दिए। सचिन तेंदुलकर डक आउट और सुरेश रैना 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विनय कुमार और नमन ओझा ने पारी को आगे बढ़ाया। शुरुआती झटके बाद टीम का बड़ा स्कोर करना मुश्किल लग रहा था लेकिन नमन ओझा टीम के लिए एक तरफ से क्रीज पर रन बना रहे थे।

12वें ओवर में विनय कुमार 36 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद युवराज सिंह 19 रन और इरफान पठान 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। टीम को जिस अहम पारी की जरूरत थी वह नमन ओझा  ने खेली। उन्होंने 71 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए और उनकी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इस महत्वपूर्ण पारी के बदौलत टीम का स्कोर 20 ओवर में 195 रन हो पाया।

Advertisment

श्रीलंका लीजेंड्स की पारी

196 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की पारी शुरुआत से लेकर अंत तक खराब रही। कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया और न ही बड़ा स्कोर बना पाया। दिलशान मुनवीरा (8 रन), सनथ जयसूर्या (5 रन), तिलकरत्ने दिलशान (11 रन), उपुल थरंगा (10 रन), असेला गुणरत्ने (19 रन), जीवन मेंडिस (20 रन) टीम के लिए बड़ी पारी खेले बगैर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद महेला उदावटे और ईशान जयरत्ने ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन महेला उदावटे 26 रन पर आउट हो गए। फिर श्रीलंका लीजेंड्स ने लगातार विकेट खोए और 18.5 ओवर में 162 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से सिर्फ ईशान जयरत्ने ने अर्धशतक बनाया लेकिन वह मैच को अंजाम तक नहीं ले जाए पाएं। इंडिया लिजेंड्स ने यह मुकाबला 33 रन से जीता और रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 की चैंपियन भी बन गई।

 

Cricket News General News Sachin Tendulkar Road Safety World Series Road Safety Series