सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच बेहतर बल्लेबाज कौन?, मास्टर ब्लास्टर ने शानदार जवाब से सुलझाया मुद्दा

हाल ही में अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेंसिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर से सवाल किया कि दोनों में से कौन बेहतर बल्लेबाज है?

author-image
Justin Joseph
New Update
Sachin Tendulkar vs Virat Kohli (Image source: Twitter)

Sachin Tendulkar vs Virat Kohli (Image source: Twitter)

सचिन तेंदुलकर ने दो दशकों से अधिक समय तक क्रिकेट पर राज किया। इतने सालों के बाद भी उनके रिकॉर्ड बेजोड़ है। हालांकि 2013 में सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली भारत के नए 'मिस्टर डिपेंडेबल' बने। जैसे-जैसे विराट भारत के लिए रन बनाते रहे, लोग उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे।

Advertisment

मास्टर ब्लास्टर ने दिया शानदार जवाब

कईयों को यह लगने लगा कि विराट कोहली ही क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसलिए हाल ही में अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेंसिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान सचिन तेंदुलकर से सवाल किया कि दोनों में से कौन बेहतर बल्लेबाज है? इस पर मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर ने शानदार जवाब दिया और कहा कि हम दोनों का एक टीम में होना कैसा रहेगा।

तेंदुलकर को लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच एक खिलाड़ी चुनने के लिए भी कहा गया और इस पर उन्होंने चुटकी ली कि मेस्सी उनके टाइप के अधिक है। तेंदुलकर ने कहा, 'मेस्सी मेरे टाइप के अधिक हैं।

सचिन तेंदुलकर से तुलना उचित नहीं

हालांकि कुछ साल पहले बेंसिंगर से बात करते हुए विराट कोहली ने अपनी तुलना तेंदुलकर से करने पर कहा कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर की वजह से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया और क्रिकेटरों के वर्तमान पीढ़ी के साथ सचिन तेंदुलकर की तुलना करना उचित नहीं है। विराट ने एक घटना का भी जिक्र किया, जो वाकई यादगार था। विराट ने खुलासा किया कि उन्होंने सचिन तेंदुलकर को उनके पिता द्वारा दिए गए एक पवित्र धागा को दिया था, क्योंकि यह उनके पास सबसे कीमती चीज थी।

Advertisment

कोहली ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में कहा था कि आप केवल उनकी तुलना कर सकते हैं, जो तुलना के योग्य हैं। आप मेरी तुलना किसी ऐसे व्यक्ति से कर रहे हैं, जिसकी वजह से मैंने सबसे पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया। कौशल स्तर के मामले में मेरे पास कोई मौका नहीं है। वह अब तक के सबसे पूर्ण बल्लेबाज हैं। फिर आप तुलना भी कैसे कर सकते हैं? मैंने हमेशा कहा है कि यह उचित नहीं है। उन्होंने हमें जो दिया है, उसके कारण वह तुलना के योग्य नहीं है।

सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। महान क्रिकेटर ने टेस्ट मैच क्रिकेट में जहां 15921 रन बनाये, वहीं उन्होंने वनडे प्रारूप में 18426 रन बनाए। 48 वर्षीय सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी हैं। तेंदुलकर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2013 में खेला था।

Cricket News General News India Virat Kohli