फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला गया। इस मैच में अर्जेंटीना की तरफ से लियोनेल मेस्सी और फ्रांस की तरफ से किलियन एमबापे ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को पेनल्टी तक लेकर गए। अंत में अर्जेंटीना ने पेनल्टी में बढ़त लेकर जीत हासिल की और 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ट्रॉफी जीती।
लेकिन फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच के पहले एक भविष्यवाणी की थी।
आइए जानें क्या थी भविष्यवाणी ...
2011 India Cricket World Cup Champions
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 18, 2022
2022 ?
What do you think guys?#FIFAWorldCup https://t.co/U5OMmg0XSB
इस ट्वीट के बारे में बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच से पहले क्रिकट्रैकर के ट्वीट को फिरसे ट्वीट किया जिसमें उनके और मेस्सी के करियर के बीच समानता देखी गई थी। उन्होंने कैप्शन भी लिखा, "2011 India Cricket World Cup Champions. 2022? What do you think guys? #FIFAWorldCup”
आपको बता दें कि, सचिन और मेस्सी दोनों के जर्सी का नंबर 10 है। मेस्सी आठ साल पहले जर्मनी के खिलाफ विश्व कप फाइनल हार गए थे। जबकि तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2011 विश्व कप सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था। मेस्सी ने भी 13 दिसंबर, 2022 को क्रोएशिया के खिलाफ अर्जेंटीना के सेमीफाइनल मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था।
तेंदुलकर ने साल 2011 में विश्व कप जीता है, और अपने इस पोस्ट से संकेत दिए थे कि इस बार का फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मेस्सी ही जीतेंगे।
अर्जेंटीना बनी फाइनल की विजेता
कतर में खेले गए फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने पिछली बार की चैम्पियन फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया है। अर्जेंटीना ने अपने चारों पेनाल्टी को गोल में कन्वर्ट किया, जबकि फ्रांस सिर्फ 2 ही गोल कर सकी। फ्रांस के स्टार खिलाड़ी किलियन एम्बापे की हैट्रिक के बावजूद अर्जेंटीना तीसरी बार फुटबॉल विश्व कप अपने नाम करने में कामयाब रहा। अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे लियोनल मेस्सी ने दो गोल किए।