Advertisment

जो रूट जल्द ही तोड़ने वाले हैं सचिन का रिकार्ड, आंकड़ें देख दंग रह जाएंगे

रूट ने नाबाद 142 रन बनाए और यह उनका 28वां टेस्ट शतक था। रूट अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Joe Root

Image Credit Twitter

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जो रूट के बारे में कुछ ऐसा है जो उन्हें खास बनाता है। जब भी वह मैदान में कदम रखते हैं तो सिर्फ क्लास के अलावा दिमाग में कुछ नहीं आता। न्यूजीलैंड के साथ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भी कुछ ऐसा ही लगा। जब रूट बल्लेबाजी करने आए तब इंग्लैंड 406 रनों से पीछे चल रहा था। इसके बाद इस खिलाड़ी ने अपना क्लास दिखाना शुरू किया।

Advertisment

रूट ने कीवी गेंदबाजों से ज्यादा खुद परिस्थितियों का फायदा उठाया। उन्होंने कुछ शानदार कवर ड्राइव खेले। जो रूट ने अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हुए अगले टेस्ट में भी प्रदर्शन किया। जो रूट के बेहतरीन शतक के चलते बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड को पहली टेस्ट जीत मिली। रूट की यह पारी कोई नहीं भूल सकता है। रूट ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया जिसके बदौलत ओली पोप बिना दबाव के खेल सकते थे और शतक बनाया।

इन दोनों बल्लेबाजों ने विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं और काफी तेजी से रन बनाते रहे। लंच के बाद पोप भी शतक तक पहुंच गए जिसे देखकर रूट बहुत खुश हुए। रूट ने पोप को गले भी लगाया। यह देखकर हर इंग्लैंड फैंस खुश हुआ होगा। इंग्लैंड क्रिकेट ने टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है।

रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का 27वां टेस्ट शतक जड़ा, यह सिर्फ 116 गेंदों में आया, जो उनकी अब तक की सबसे तेज पारी रही। रूट की बेहतरीन पारियों ने इंग्लैंड को जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से जीत हासिल की। रूट ने अपने शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता।

Advertisment

भारत के खिलाफ भी रूट ने जारी रखा अपना फॉर्म 

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच में रूट और बेयरस्टो ने फॉर्म को बरकरार रखा और दूसरी पारी में 378 रन के बड़े लक्ष्य को आसानी से पार किया। रूट ने नाबाद 142 रन बनाए और यह उनका 28वां टेस्ट शतक था। इसके बाद रूट अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनकर रिकार्ड अपने नाम किया।

जब वह इंग्लैंड टीम के कप्तान थे, तब भी रूट ने बल्ले से कमाल किया था । उन्होंने 14 शतक लगाए और 46.44 की औसत से कुल 5295 रन बनाए। साल 2021 में उन्होंने 1,708 रन बनाए जिसमें दो दोहरे शतक शामिल थे। वह हाल ही में 10,000 रन का आंकड़ा पार कर एलिस्टेयर कुक के बाद केवल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं।

चर्चा यह भी चल रही है कि सचिन तेंदुलकर का 15,921 रनों का रिकॉर्ड रूट तोड़ सकते हैं। अगर वह दिन आता है तो यह उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। जिस तरह से रूट इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं, कुछ भी असंभव नहीं लगता।

Test cricket General News England India tour of England 2022 Joe Root England vs New Zealand 2022