Advertisment

DRS Controversy: भारत के समर्थन में उतरा यह पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर, कहा- 'डीन एल्गर आउट थे'

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने डीन एल्गर डीआरएस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनका मानना है कि एल्गर निस्संदेह आउट थे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dean Elgra’s review. (Photo Source: Twitter)

Dean Elgra’s review. (Photo Source: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन कप्तान डीन एल्गर एलबीडब्ल्यू आउट करार दिये जाने के बाद डीआरएस के जरिए आउट होने से बच गए, जिसके बाद भारतीय खेमे में नाराजगी देखी गई। वहीं भारत के समर्थन में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल उतर आए हैं। उन्होंने डीन एल्गर डीआरएस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनका मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान निस्संदेह आउट थे।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के 21वें ओवर में हुई घटना

अफ्रीकी पारी के 21वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने एल्गर को गेंदबाजी की, जो उनके पैड पर जा लगी। मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया, लेकिन एल्गर के डीआरएस लेने के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दे दिया। इस फैसले से भारतीय खिलाड़ी नाराज नजर आए और उन्होंने मेजबान ब्रॉडकास्टर पर ईमानदारी से नहीं खेलने का आरोप लगाया।

इस दौरान फैसले से नाराज भारतीय कप्तान विराट कोहली स्टंप माइक के पास गए और निराशा व्यक्त की। कुछ देर बाद माइक ने केएल राहुल को यह कहते हुए कैच कर लिया कि यह 11 लोगों के खिलाफ पूरा देश है। जबकि अश्विन ने कहा कि सुपरस्पोर्ट आपको जीतने के बेहतर तरीके खोजने चाहिए। न केवल भारतीय खिलाड़ी बल्कि अंपायर मारियास इरास्मस को यह कहते हुए सुना गया कि यह असंभव है। उन्होंने ही मूल निर्णय दिया था।

Advertisment

सईद अजमल ने कहा एल्गर आउट थे

इस मामले पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने कहा कि उन्होंने कई बार डीन एल्गर के रिव्यू को देखा। ऐसा नहीं था कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही थी। गेंद एल्गर को नी-रोल पर लगी और वह आउट थे। अजमल के इस कथन को साज सादिक ने ट्विटर शेयर किया था।

 

घटना के बाद भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने दिन के अंत में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'हमने इसे देखा, आपने इसे देखा। मैं इसे मैच रेफरी पर छोड़ दूंगा। मैं अभी इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं कर सकता। हमने यह सब देखा है, बस अब खेल के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।' हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के रवैये की क्रिकेट जगत के हस्तियों ने आलोचना की।

Test cricket Cricket News India General News South Africa Dean Elgar South Africa vs India