इंडियन टी-20 लीग का तीसरा मुकाबला आज लखनऊ और दिल्ली के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा। हालांकि, वह बाद में अफसोस कर रहे होंगे कि उन्होंने पहले बल्लेबाजी क्यों नहीं की। क्योंकि लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए और दिल्ली के सामने 194 रनों के लक्ष्य का पीछा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम रिपोर्ट लिखे जानें तक 6 ओर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना चुकी है। टीम को यह 2 बड़े झटके मार्क वुड ने दिए जिसमें उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ को 12 रनों पर तो उसके अगले ही गेंद पर मिचेल मार्श को गोल्डन डक आउट पर पवेलियन भेजा।
बता दें कि इस लीग में टीम इंडिया के खिलाड़ी पृथ्वी शॉ पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि हाल ही में उन्होंने कई मशक्कत के बाद टीम में जगह बनाई थी। उन्हें टीम में न चुने जानें को लेकर बड़ा बवाल हुआ था हालांकि, वह टीम में शामिल हुए तो थे लेकिन हार्दिक पांडया ने उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया। अब जब उन्हें ओपनिंग का मौका मिला और उनके फैंस उनसे उम्मीद लगाकर बैठे थे, उन्होंने सभी को निराश किया।
पृथ्वी शॉ की इस पारी पर उनके ही फैंस भड़के, आइए देखें रिएक्शन
Sai Baba Warning ⚠️ pic.twitter.com/zlMCseoKHF
— sᴀᴏᴏᴅ (@Kohlistiano) April 1, 2023
Mitchell marsh bsdka Australia ke liye itna badiya khelta
— Troll Cricket (@ExtraCover07) April 1, 2023
Apni weakness pr kaam hi nhi kia shaw ne, inko fir international khelna h
— NainaSingh 🇮🇳 (@NainaS771) April 1, 2023
If he had played PSL,gandu Farid and Arfa would have said " pace is Pace yaar"🤓
— Santosh (@SmpPhukan) April 1, 2023
Lakdi ne prithvi ka wicket le liya 💀
— :) (@MrUnknown3307) April 1, 2023
Sai Baba sab dekh rahe hai 😂😭
— hksingh (@hksingh27) April 1, 2023
Prithvi k stumps prithvi par
— Piyush (@piyush__tweeter) April 1, 2023
Wood itna accha international me nhi khelta jitna aaj khelra.. marsh also gone
— Piyush (@piyush__tweeter) April 1, 2023
Still the same weakness against pace bowler.
— Prakhar. (@Rqtctmm) April 1, 2023
I blame saibaba for this
— Harshal Lahane (@HarshalLahane1) April 1, 2023
लखनऊ ने 20 ओवर में जड़े 193 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ टीम को शुरुआत में कप्तान केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा। केएल राहुल 12 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए, हालांकि उसके बाद काइल मेयर्स ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर 79 रनों की साझेदारी की जिसमें ज्यादा योगदान काइल मेयर्स ने ही दिया।
टीम को दूसरा झटका दीपक हुड्डा के रूप में लगा और वह 17 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद काइल मेयर्स 38 गेंदों में 2 चौकर और 7 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। टीम के लिए फिर स्टोइनिस ने मात्र 12 रन तो निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। आयुष बडोनी ने टीम के लिए 18 रन बनाया और इन सभी बल्लेबाजों के योगदान के बदौलत लखनऊ ने पहली पारी में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से केवल खलील अहमद और चेतन सकारिया ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।