Advertisment

महिला टी-20 लीग के उद्घाटन संस्करण के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, महिलाओं की होगी फ्री एंट्री

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने महिला टी-20 लीग के पहले सीजन के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। महिलाओं के टिकट फ्री होंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Women's T20 League (Source: Twitter)

Women's T20 League (Source: Twitter)

महिला टी-20 लीग के उद्घाटन संस्करण के शुरू होने में कुछ ही दिन शेष है। इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। फैन्स को रिझाने के लिए बोर्ड ने टिकट के दाम कर रखे हैं, जबकि महिलाओं की एंट्री फ्री है।

Advertisment

पुरुषों के लिए टिकट की कीमत 100 रुपये है, वहीं महिलाओं के लिए यह बिल्कुल फ्री है, लेकिन उन्हें बुक मॉय शो पर जाकर अपनी सीट को रजिस्टर करना होगा। आप टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग बुक मॉय शो और पेटीएम से कर सकते हैं। वहीं टिकटों की ऑफलाइन बिक्री की जानकारी बोर्ड द्वारा अभी जारी नहीं की गई है।

कियारा आडवाणी, कृति सेनन जैसे बॉलीवुड स्टार्स करेंगे परफॉर्म

4 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई और गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन 5 टीमें दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, गुजरात और यूपी हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा, जबकि जियो सिनेमा एप पर इसका लाइव स्ट्रीमिंग होगा, जिसे बिल्कुल फ्री देखा जा सकता है।

Advertisment

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा, जिसमें कृति सेनन, कियारा आडवाणी समेत कई सितारे परफॉर्म करेंगे। कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा। इसके बाद मुकाबला खेला जाएगा।

महिला T20 लीग 2023 के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड

मुंबई- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नेटाली सीवर, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यास्तिका भाटिया, हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुर्जर, सायका इशाक, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमैरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, जिंतमणि कलिता, नीलम बिष्ट।

Advertisment

गुजरात- बेथ मूनी (कप्तान), एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, स्नेह राणा, डियांड्रा डॉटिन, सबभिनेनी मेघना, जॉर्जिया वेयरहैम, दयालन हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, मानसी जोशी, तान्या भाटिया, हर्ले गाला, अश्वनी कुमारी, परुणिका सिसोदिया, शबनम शकील।

दिल्ली- मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, लॉरा हैरिस, जसिया अख्तर, तानिया भाटिया, मैरीजन कैप, शिखा पांडे, राधा यादव, मिन्नू मणि, एलिस कैप्सी, तारा नॉरिस, तितासा साधु, जेस जोनासेन, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल।

उत्तर प्रदेश- एलिसा हीली (कप्तान), दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, ताहिला मैक्ग्रा, शबनम इस्माइल, अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, पार्शवी चोपड़ा, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख।

बैंगलोर- स्मृति मंधाना (मंधाना), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एरिन बर्न्स, दिशा कासत, इंद्राणी रॉय, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वैन, नीर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जंजाद, मेगन शुट्ट, सहाना पवार।

T20-2023 Cricket News India General News Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur Shafali Verma Women's T20 League 2023 Women's T20 League