पाकिस्तान टीम ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के अपने पहले मैच में चिर प्रतिदंदी भारत के खिलाफ जबरदस्त क्रिकेट खेला, लेकिन रोमांचक मुकाबले में उसे भारत से हार मिली। इसके बाद से कप्तान बाबर आजम के फैसलों पर पाकिस्तानी फैन्स सवालिया निशान उठा रहे हैं। वहीं अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलीम मलिक ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।
भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही भारतीय टीम पर दबाव बनाए रखा। मेन इन ग्रीन का मैच में अधिकांश समय कंट्रोल था, लेकिन विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की पारी ने मुकाबले का रुख बदल दिया। इस पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का मानना है कि बाबर आजम बार-बार एक ही गलती कर रहे हैं।
बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए : सलीम मलिक
मलिक ने एक न्यूज चैनल पर बात करते हुए कहा कि, 'ये प्रेशर वाला सिचुएशन और ऐसे समय में सीनियर प्लेयर का बहुत बड़ा रोल होता है। अगर कप्तान को नहीं समझ आ रहा उस वक्त या लग रहा है कि गलत फैसला ले रहा है फिर आप जाके बता सकते हैं की वो गलत जा रहे हैं। इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि तेज गेंदबाज के साथ के सीनियर बंदा खड़ा होना चाहिए जो उसको बताए।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'इतने सालों के बाद भी अगर आपको कप्तानी नहीं आती तो आपको कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। अगर एक ही गलती बार-बार कर रहे हैं तो बेहतर है कि कप्तानी नहीं करनी चाहिए। बहुत सारे लोगों ने कप्तानी छोड़ी है।'
आपको बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी में ही पिछले साल यूएई में हुए 20-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी और वर्ल्ड कप उनके खिलाफ भारत के जीत के सिलसिले को तोड़ा था। उसके बाद एशिया कप 2022 में भी पाकिस्तान की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि, फाइनल में उसे श्रीलंका से हार मिली और ट्रॉफी जीतने से चूक गई।