Advertisment

'खुद करा रहे अपनी बेइज्जती' - वसीम अकरम के आरोपों पर सलीम मलिक का बयान

सलीम मलिक ने आरोपों पर कहा जब तक मैं उनसे बात नहीं करता या मैं उस किताब को नहीं पढ़ता, तब तक मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता।

author-image
Justin Joseph
New Update
Saleem Malik-Wasim Akram (source: Twitter)

Saleem Malik-Wasim Akram (source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने करियर के शुरुआती दौर में किस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया, इसको लेकर अपनी आत्मकथा में खुलासा किया है। उन्होंने उस वक्त के अपने साथी खिलाड़ी सलीम मलिक पर नौकर की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

Advertisment

वसीम अकरम ने अपनी आत्मकथा Sultan: A Memoir में दावा किया है कि मलिक ने टीम में उनके जूनियर होने का फायदा उठाया और उनसे अपने कपड़े व जूते साफ करने के लिए कहा। वहीं मलिक ने एक इंटरव्यू में इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह इस पर तब तक कोई कमेंट नहीं करेंगे, जब तक वह किताब पढ़ नहीं लेते या अकरम से बात नहीं करते।

'मैं कोई नया विवाद खड़ा करना नहीं चाहता'

पाकिस्तान के लिए 103 टेस्ट और 293 एकदिवसीय मैच खेलने वाले सलीम मलिक ने कहा कि, 'मैं उनसे उनके कमेंट्स पर उनका विचार पूछना चाहता हूं और उन्होंने उन्हें किस अर्थ में लिखा है। हम पाकिस्तान के लिए दौरे पर जाते थे, वहां कपड़े धोने की मशीन हुआ करती थी और हमें अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता था।'

उन्होंने आगे कहा, 'जब तक मैं उनसे बात नहीं करता या मैं उस किताब को नहीं पढ़ता। मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करना चाहता। हमने साथ में खेला है और एक अच्छा समय बिताया है। इसलिए मैं कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहता।' सलीम मलिक ने ये भी कहा कि, 'अगर मैं स्वार्थी होता, तो उसने अपना पहला मैच मेरी कप्तानी में कैसे खेला? तो मैं उसे गेंदबाजी क्यों करने देता।'

मलिक ने कहा वसीम अकरम इस तरह की टिप्पणी कर अपनी बेइज्जती करा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से वह कपड़े और मसाज की बात कर रहे हैं, वह खुद की बेइज्जती करा रहे हैं। जब तक मैं उनसे बात नहीं करता, मुझे नहीं पता कि उन्होंने किस मायने में इसे लिखा है।'

Cricket News General News Pakistan