Advertisment

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हार के लिए भारतीय बल्लेबाजी को ठहराया जिम्मेदार

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने माना कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार के लिए भारतीय बल्लेबाजी जिम्मेदार है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Virat Kohli and Ajinkya Rahane during the Cape Town Test. (Photo Source: Twitter)

Virat Kohli and Ajinkya Rahane during the Cape Town Test. (Photo Source: Twitter)

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट भले ही अब क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन वे अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से इस खेल को लेकर अपनी राय अक्सर सामने रखते हैं। हालांकि, उनके इन वीडियो में मुख्य तौर पर बात टीम इंडिया से जुड़ी ही होती है। वहीं, अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के लिए भारतीय टीम की बल्लेबाजी को दोषी ठहराया है।

Advertisment

फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज बने भारत की हार का कारण

भारत की टीम के पास इस बार दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका था, जब वे पहला मैच जीत गए थे। हालांकि, इसके बाद दोनों टेस्ट में हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने श्रृंखला गंवा दी जिसके बाद इसको लेकर फैंस और पूर्व क्रिकेटर विभिन्न कारण बता रहे हैं। ऐसा ही कुछ सलमान बट ने भी किया और कहा कि फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज भारत की हार का कारण बने।

बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "भारत को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करना होगा। फॉर्म और अनुभव दोनों मायने रखता है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को इन-फॉर्म खिलाड़ियों के ऊपर तरजीह दी गई। तेज गेंदबाजी को मदद देती पिचों पर आपने खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा किया।"

Advertisment

उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा आप सिर्फ पांच विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरे, जिनमें से तीन खिलाड़ियों की फॉर्म सवालों के घेरे में थी।" गौरतलब है कि पुजारा और रहाणे को तीनों टेस्ट में मौके मिले लेकिन दोनों महज एक अर्धशतक लगा पाए। वहीं, कोहली ने दो मैचों में 161 रन बनाए जिसमें केपटाउन टेस्ट में बेहतरीन 79 रनों की पारी शामिल है।

भारत को रोहित शर्मा की कमी खली- सलमान बट

इसी चर्चा के दौरान सलमान बट ने रोहित शर्मा का भी जिक्र किया और बताया कि कैसे रोहित और कोहली भारतीय बल्लेबाजी को संभाल रहे थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ने इस कमजोर कड़ी को उजागर कर दिया है। सलमान ने कहा, "यहां रोहित चोट के कारण नदारद थे। और कोहली अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन बड़े स्कोर नहीं बना पा रहे हैं। इस प्रकार अन्य बल्लेबाजों पर अधिक जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया।

Test cricket Cricket News India Ajinkya Rahane Cheteshwar Pujara South Africa vs India