हार्दिक पांड्या का करियर लगातार चोटों के कारण उतार-चढ़ाव भरा रहा है। फिलहाल वह पीठ की चोट की समस्या के कारण भारतीय टीम से बाहर है। इस बीच हार्दिक पांड्या के फिटनेस को लेकर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट को लगता है कि पांड्या का शरीर इतना कमजोर हो गया है कि वह एक फार्मेट में भी खेलने के लिए सक्षम नहीं हो सकते।
सलमान बट ने कहा कि पांड्या को वेट ट्रेनिंग लेने की जरूरत है और प्रापर डाइट की भी जरूरत है। बट ने यह भी कहा कि भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी 4 ओवर भी ठीक से गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं।
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'हार्दिक पांड्या का शरीर इतना कमजोर है कि वह एक प्रारूप में टिके भी नहीं रह सकते। उन्हें वजन प्रशिक्षण और उचित आहार द्वारा कुछ मांसपेशियों को बनाने की जरूरत है। रवि शास्त्री ने हाल ही में कहा था कि पांड्या को वापस जाकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि वह 4 ओवर गेंदबाजी कर सकें। इसका मतलब है कि वह इस समय ठीक से 4 ओवर भी नहीं कर सकते हैं।'
हार्दिक पांड्या मेगा ऑक्शन से पहले नहीं हुए रिटेन
मुंबई इंडियंस ने 2022 आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया। इसके पीछे उनका फिटनेस ही कारण है। आईपीएल के पिछले सीजन में पांड्या ने मुंबई इंडियस के लिए गेंदबाजी नहीं की। पांड्या ने आईपीएल में अब तक केवल एक फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए खेला है।
28 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में 92 मैचों में हिस्सा लिया और 153.91 की शानदार स्ट्राइक-रेट से 1476 रन बनाए हैं। इसके अलावा गेंद के साथ दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज ने 42 विकेट लिए हैं।
मुंबई की ओर से रिटेन नहीं किये जाने के बाद हार्दिक पांड्या ने ट्वीट किया और कहा वह एमआई के साथ बिताये यादों को संजोकर रखेंगे। पांड्या ने यह भी कहा कि वह एमआई के साथ-साथ प्रशंसकों के भी आभारी हैं। फ्रेंचाइजी के साथ बिताया गया हर पल विशेष रहा है।
My journey with @mipaltan. I’ll carry these memories with me for the rest of my life, I’ll carry these moments with me for the rest of my life. The friends I’ve made, the bonds that were formed, the people, the fans, I’ll always be grateful. I’ve grown not just as a player but .. pic.twitter.com/AZ1D3y4Epi
— hardik pandya (@hardikpandya7) December 2, 2021