/sky247-hindi/media/post_banners/gpqYoOlsuIEpmCoBlYRt.png)
Rohit Sharma and Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट लगातार भारतीय क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते आए हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने अब आग की तरह फैल रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच तनाव की खबरों पर बयान दिया है। उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे यह साफ हो जाएगा कि क्या इन दो दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बीच कोई मनमुटाव है या नहीं।
रोहित के टेस्ट कप्तान बनने से उनके और कोहली के बीच तनाव की होगी पुष्टि
हाल ही में विराट कोहली को वनडे कप्तानी के पद से हटा दिया गया था। इसके बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान चुना गया जिसके बाद से लगातार कोहली और बीसीसीआई के बीच विवादों को लेकर खबरें सामने आ रही है। अब इसी में सलमान बट ने कहा है कि सीमित ओवरों की कप्तानी तक ठीक है लेकिन यदि रोहित को भारत का टेस्ट कप्तान बना दिया जाता है तो उनके और विराट के बीच तनाव की खबरों को बल मिल जाएगा।
बट ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे नहीं लगता कि ऐसा होना चाहिए, क्योंकि इससे किसी कोई फायदा नहीं होगा। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यह साफ हो जाएगा कि उनके बीच तनाव है और दोनों की एक-दूसरे से अच्छे से नहीं बनती है।"
बट ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, सभी भारतीय कप्तानों में से विदेश में सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान को हटाने का कोई कारण नहीं बनता। यदि वह दक्षिण अफ्रीका में भारत को सीरीज में जीत नहीं दिलवा पाते हैं तो भी उनकी कप्तानी पर खतरा नहीं होना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ होगा और जितना कम ऐसा हो, उतना बेहतर है। यदि ऐसा बार-बार होता है तो यह क्रिकेट के लिए नुकसानदायक है।"
दक्षिण अफ्रीका दौरा विराट कोहली की अगली चुनौती
विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ्रीका का आगामी दौरा काफी महत्वपूर्ण होगा। जहां एक तरफ कोहली के ऊपर टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जिताने की बड़ी जिम्मेदारी होगी, वहीं बल्ले से पिछले दो साल से शतक का इंतजार कर रहे विराट चाहेंगे कि यह सूखा इस दौरे पर खत्म हो जाए। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सीरीज के बाद तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं।