/sky247-hindi/media/post_banners/2YCbMWm88pnxigeGGF7C.jpg)
Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं गुजरे हैं। इंडियन टी-20 लीग में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन लीग के अंत में उन्होंने कुछ बड़े स्कोर बनाए। फिर भी वह लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट ने विराट कोहली को सपोर्ट किया है।
सलमान बट का मानना है कि विराट कोहली ने खुद के लिए इतना हाई स्टैंडर्ड स्थापित किया है कि उनके द्वारा बनाए गए अर्धशतक को भी लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
'क्रिकेट की भलाई के लिए फॉर्म में लौटेंगे'
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि जो लोग क्रिकेट को समझते हैं, वे जानते है कि कोहली अपने आप में एक संस्था है। बट ने कहा कि कोहली ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है और खुद को एक एथलीट, एक बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में रोल मॉडल में बदला है। उनका कद फॉलो किया जाने लायक है।
उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने अपने लिए इतने उच्च मानक स्थापित किए हैं कि उनके पिछले 16 पारियों में दो अर्धशतक पर किसी का ध्यान नहीं गया। लोग सोचते हैं कि वह फॉर्म में नहीं है, क्योंकि उन्हें शतक बनाने की आदत हो गई है। वह क्रिकेट की भलाई के लिए फॉर्म में वापस आएंगे।
बट ने आगे कहा कि टॉप क्लास खिलाड़ी जो रूट, विराट कोहली, बाबर आजम और केन विलियमसन के फॉर्म में रहने की जरूरत है, क्योंकि ये सुपरमॉडल हैं। महत्वाकांक्षी क्रिकेटर इन सभी से प्रेरणा लेते हैं।
पूरे टूर्नामेंट में तीन बार गोल्डन डक का हुए शिकार
बता दें कि इंडियन टी-20 लीग के इस सीजन में विराट कोहली का प्रदर्शन औसत दर्जे का था। वह पूरे टूर्नामेंट में तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए। बैंगलोर की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में केवल दो अर्धशतक बनाने में सफल रहे। वह लीग के शुरुआत से ही फ्रेंचाइजी के साथ हैं और यह उनके लिए बेहद खराब सीजन था।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)