/sky247-hindi/media/post_banners/yIapZiw1YO1CMhGHhmia.jpg)
KL Rahul
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे पार्ल में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में दक्षिण अफ्रीका एक समय 68 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में घिरी हुई थी, लेकिन इसके बाद उसने 4 विकेट पर 296 रन का स्कोर खड़ा किया। अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा (110) और रासी वैन डर डुसेन (125) ने शतक बनाए।
भारत की हार के बाद लोगों ने केएल राहुल के कप्तानी पर सवाल उठाए। लोगों को लगा कि राहुल ने कुछ फैसले सही समय पर नहीं लिए। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भी केएल राहुल की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए हैं। सलमान बट का मानना है कि भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल टीम में वो एनर्जी नहीं ला पाए, जो विराट कोहली मैदान पर लाते हैं। उनका यह भी मानना है कि केएल राहुल के पास खेल में अलग हटकर सोचने की कमी थी।
विराट कोहली वाली एनर्जी थी गायब
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'विराट जो एनर्जी मैदान पर लाते हैं, वह आज गायब थी। जब आप किसी को जिम्मेदारी देते हैं, तो वाइब पूरी तरह से बदल जाता है। लेकिन जिस ऊर्जा की आप एक कप्तान से उम्मीद करते हैं, वह आज गायब थी। मैंने कुछ भी आउट-ऑफ-द-बॉक्स नहीं देखा। मैंने केएल राहुल में कुछ भी अलग हटकर कोशिश करते नहीं देखा।'
इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को लगता है कि भारतीय टीम का मनोबल गिर गया है, क्योंकि टीम में रोहित शर्मा नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत का मध्य क्रम अच्छी तरह प्रदर्शन करता नहीं दिख रहा है, जो चिंता का विषय है।
वेंकटेश अय्यर ने नहीं की गेंदबाजी
इससे पहले मैच में भारतीय नजरिए से चौंकाने वाली बात यह रही कि वेंकटेश अय्यर ने एक भी ओवर नहीं फेंका, जबकि भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर ने छह से अधिक इकॉनमी रेट से रन दिए। भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर ने अपने पूरे ओवरों के कोटे में क्रमश: 64 और 72 रन दिए। भारत की ओर से शिखर धवन (79), विराट कोहली (51) के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
भारतीय टीम एक समय दो विकेट पर 152 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद स्कोर 8 विकेट पर 214 रन हो गया। ठाकुर और बुमराह के बीच 51 रनों की नाबाद साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शार्दुल ठाकुर ने अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)