क्रिकेट के महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है और आज 16 अक्टूबर को 20-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले में श्रीलंका और नामीबिया की टीमें आमने सामने थी। जहां नामीबिया ने एशियाई चैंपियन को 55 रनों से हराया। वहीं फैन्स को 23 अक्टूबर को मेलबर्न के एमसीजी में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार है।
इस बीच दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर और विशेषज्ञ अपने सुझाव और सलाह दे रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारत-पाक मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों का समर्थन करते हुए भारतीय टीम को चेताया है।
जानिए क्या कहा सलमान बट ने
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, 'पाकिस्तान ने पिछले तीन मैचों में भारत को हराया है। यह भारतीय टीम के जेहन में होगा, इसलिए वे अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। वे जानते हैं कि वे पाकिस्तान को हल्के में नहीं ले सकते। विश्व कप मैच ओस और टॉस से प्रभावित थे, लेकिन एशिया कप सुपर 4 मैच करीबी था। पाकिस्तान ने अंततः मोहम्मद नवाज की उस पारी की बदौलत जीत हासिल की।'
बट ने आगे कहा कि, 'अतीत में, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने सभी विश्व कप मैच जीते थे, लेकिन वह सिलसिला भी अब खत्म हो गया है। दोनों टीमें जानती हैं कि जो मैच के दिन अच्छा खेलेगा वह जीतेगा।'
इसके बाद सलमान बट ने 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावनाओं के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि, 'अब जबकि शाहीन और फखर को चुना गया है तो उन्हें भारत के खिलाफ खेलना चाहिए। आखिर ये वर्ल्ड कप है। उन्होंने कहा, 'मान लीजिए शाहीन को भारत के खिलाफ मैच से आराम दिया जाता है और वह कमजोर टीम के खिलाफ 3-4 विकेट लेते हैं तो इस बात की आलोचना होगी कि वह भारत के खिलाफ क्यों नहीं खेले।'
इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में भिड़ी थीं। जहां ग्रुप स्टेज में भारत ने जीत दर्ज की थी, तो वहीं सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को हराया थआ।