"सालों ने बैटिंग करके ड्रा कर दिया" BGT का आखिरी टेस्ट मैच हुआ ड्रा तो फैंस का आया जबरजस्त रिएक्शन

भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलने में व्यस्त थे जो आखिर दिन बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत-ऑस्ट्रेलिया

भारत-ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलने में व्यस्त थे जो आखिर दिन बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। पहली पारी में 91 रनों से पिछड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी ब्रेक के बाद अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 175 रन बनाए लिए थे और 84 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली थी, तभी दोनों टीमों के कप्तानों की आपसी सहमति से मैच को बिना किसी नतीजे के समाप्त घोषित कर दिया गया।

Advertisment

मैच जिस समय ड्रॉ घोषित किया गया, उस समय मार्नस लाबुशेन 63 और कप्तान स्टीव स्मिथ 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

कैसा रहा पांचवें दिन का खेल?

  • मैच के पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में पहला झटका मैथ्यू कुन्नूमैन के रूप में लगा, जो चोटिल उस्मान ख्वाजा की जगह पारी की शुरुआत करने उतरे थे।
  • मैथ्यू कुन्नूमैन 6 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बने।
  • इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 139 रन जोड़े।
  • हेड शतक से चूक गए और 153 के कुल स्कोर पर 90 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
  • इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 175 तक पहुंचाया।
  • इसी स्कोर पर दोनों टीमों के कप्तानों की आपसी सहमति से मैच को बिना किसी नतीजे के समाप्त घोषित कर दिया गया।
  • इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जो यह मैच ड्रा हुआ उसके बाद फैंस ने कुछ इस प्रकार का रिएक्शन दिया

Advertisment

विराट कोहली के 75 वें शतक के नाम से जाना जाएगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस 4 मैचों के सीरीज में विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के लिए अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने 1205 दिनों के लंबे अंतराल के बाद एक टेस्ट शतक भी बनाया। उस शतक के साथ, उन्होंने अब मेन इन ब्लू के लिए तीनों प्रारूपों में 75 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाए हैं। इसलिए यह सीरीज कोहली के 75वें शतक को लेकर याद की जाएगी।

General News India Virat Kohli Cricket News Australia Test cricket IND vs AUS India vs Australia 2023