आगामी टी20 विश्व कप के पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड के ऑलराउडंर सैम करन लोअर-बैक इंजरी के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन और उसके बाद होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर हो गये हैं। आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेल रहे सैम करन को शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद पीठ के निचले हिस्से में चोट का पता चला।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति में इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया सैम करन जल्द ही स्वदेश लौटेंगे और ईसीबी की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य की समीक्षा करेगी।
ईसीबी ने जारी किया बयान
ईसीबी ने अपने बयान में कहा कि सैम करन अगले कुछ दिनों में यूके के लिए रवाना होंगे और इस सप्ताह के अंत में ईसीबी की मेडिकल टीम स्कैन और पूरी समीक्षा करेगी। इससे पहले सैम करन चार अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ नहीं खेले थे। सैम करन ने मौजूदा आईपीएल के यूएई चरण में केवल दो मैच खेले और दोनों मैचों में 50 से अधिक रन दिए।
23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला
सैम करन के चोटिल होने के बाद उनके भाई टॉम करन को इंग्लैंड के टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। टॉम पहले से ही टीम में रिजर्व का हिस्सा थे और सोमवार को यूके से रवाना हुई टूरिंग पार्टी में शामिल थे। वहीं इंग्लैंड की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल गैर आईपीएल खिलाड़ी मंगलवार को मस्कट पहुंचे और वहां 16 अक्टूबर तक रूकेंगे।
रीस टॉप्ले को भी रिजर्व के रूप में टीम में शामिल किया गया है और उनके ओमान में जल्द ही टीम में शामिल होने की उम्मीद है। इंग्लैंड टीम सुपर 12 से पहले 18 अक्टूबर को भारत के साथ और 20 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ अभ्यास मैच खेलेगी। वहीं उसके विश्व कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में होगी।
इंग्लैंड की अपडेटेड टी20 वर्ल्ड कप टीम-
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
रिजर्व- लियाम डॉसन, रीस टॉप्ले, जेम्स विंस