सैम करन ने CSK की हार पर ऐसा क्या ट्वीट किया कि फैन्स बोले 'गद्दार साला'

चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले को लेकर पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और वर्तमान में पंजाब के प्रमुख तेज गेंदबाज सैम..

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sam Curran (Image Source: Twitter)

Sam Curran (Image Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का रोमांच अभी चरम पर है। आईपीएल के पिछले कुछ मैचों के परिणाम इस बात का गवाह रहे हैं। 9 अप्रैल को कोलकता और गुजरात के बीच मुकाबले से शुरू हुआ रोमांच, 12 अप्रैल को चेन्नई और राजस्थान के मुकाबले तक बदस्तूर जारी रहा। आईपीएल में खेले गए पिछले चार मुकाबलों मे क्रिकेट फैन्स की सांसे कई बार ऊपर-नीचे हुई हैं। इन रोमांचक मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों से लेकर फैन्स तक काफी रोमांचित है।

रोमांचक मैच को लेकर सैम करन ने क्या ट्वीट किया

Advertisment

चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले को लेकर पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी और वर्तमान में पंजाब के प्रमुख तेज गेंदबाज सैम करन ने ट्वीट किया है। सैम करन ने लिखा 'आईपीएल कितना अच्छा है!!! क्या गेम था' सैम करन ने यह ट्वीट राजस्थान और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले के बाद किया था।

इस रोमांचक मुकाबले को देखकर सैम करन से भी नहीं रहा गया। सैम करन के इस ट्वीट के बाद फैन्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैन्स बोल रहे हैं कि भाई कल मुकाबला है उसपर ध्यान दो। तो कोई बोल रहा है ' हम आप को चेन्नई की टीम में मिस कर रहे हैं।'  ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स करन के ट्वीट पर फैन्स कर रहे है।

15 साल बाद रजवाड़ों ने चेन्नई का किला भेदा

चेन्नई को 12 अप्रैल के मुकाबले में 3 रन से हारने साथ ही राजस्थान ने चेन्नई के इस अभेद किले को 15 साल बाद भेद दिया है। बता दें कि राजस्थान का चेपॉक पर रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं है। आईपीएल के पहले सीजन को छोड़कर राजस्थान अब तक चेन्नई को चेपॉक में हराने में कामयाब नहीं हो पाई थी, लेकिन आखिरकार राजस्थान ने यह कारनामा कर दिखाया।

Advertisment

आईपीएल के इतिहास में इस मुकाबले से पहले चेपॉक पर चेन्नई और राजस्थान के बीच 7 मुकाबले खेले गए थे। उनमे चेन्नई का पलड़ा काफी भारी था। 2008 में मिली पहली जीत के बाद राजस्थान हर बार चेन्नई के हाथों हारती रही है। लेकिन कल खेले गए मैच में जीत के साथ ही राजस्थान ने चेपॉक में अपने रिकॉर्ड को थोड़ा ठीक किया है।

देखिए सैम करन के ट्वीट पर फैन्स के रिएक्शन

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Cricket News Punjab T20-2023 Sam Curran Chennai