Advertisment

इंटरनेट पर क्यों हो रही इस खूबसूरत लड़की की चर्चा, जानें किस इंडियन क्रिकेटर से है कनेक्शन?

Sana Ganguly: सना गांगुली ने हाल ही में इंग्लैंड के लंदन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। इस खुशी के पल में शामिल होते हुए....

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sana Ganguly: All you need to know about sourav ganguly's daughter

Sourav Ganguly's daughter Sana Ganguly: सौरव गांगुली की पहचान भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक के रूप में की जाती है। टीम इंडिया के लिए कई मैच खेल चुके गांगुली ने कई बार अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है। अब सौरव आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक हैं।

Advertisment

अब इस रिपोर्ट में हम गांगुली के बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं , हम उनकी बेटी के बारे में बात करने जा रहे हैं। सौरव गांगुली की बेटी का नाम सना गांगुली है। 

Sana Ganguly: सना गांगुली ने हाल ही में इंग्लैंड के लंदन कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। 

इस खुशी के पल में शामिल होते हुए गांगुली ने एक खास पोस्ट लिखा और इसे शेयर किया.

Advertisment

सौरव गांगुली ने बेटी सना गांगुली (Sana Ganguly) के लिए लिखा खास लेटर

  • सना गांगुली ने प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। 
  • गांगुली ने खुद इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और कहा, "मैं अपनी बेटी के स्नातक कार्यक्रम में शामिल था। शुभकामनाएँ बेटी...''

सौरव गांगुली और उनकी पत्नी डोना गांगुली अपनी बेटी की ग्रेजुएशन देखने के लिए लंदन गए।

Advertisment
  • सना बचपन से ही पढ़ने-लिखने में तेज थीं। 
  • इसका सबूत सना (Sana Ganguly) को 12वीं क्लास में 98% मार्क्स मिले। 
  • 12वीं कक्षा पास करने के बाद सना लंदन चली गईं। 
  • वहां उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में दाखिला मिल गया। 
  • इस दौरान सना ने कई कंपनियों में भी काम किया और अपने क्षेत्र में अनुभव हासिल किया
  • सना गांगुली ने 2020 से 2022 तक भारत की टॉप कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में इंटर्नशिप की है।
  • इसके अलावा उनके पास दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक पीडब्ल्यूसी में काम करने का भी अनुभव है।
  • ऐसा कहा जाता है कि पीडब्ल्यूसी में इंटर्नशिप के दौरान उन्हें लगभग 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया था।
Cricket News India General News Sourav Ganguly