श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या ने हाल ही में बताया कि विराट कोहली और बाबर आजम में से कौन सा खिलाड़ी उनकी पसंद है। कोहली और आजम दोनों ही इस समय विश्व क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में शामिल हैं।
कई प्रशंसक कोहली को क्रिकेट का किंग मानते हैं, वहीं आजम ने तीनों प्रारूपों में अपने लगातार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में एक सम्मान प्राप्त किया है। वहीं, कुछ प्रशंसकों को लगता है कि आजम भविष्य में कोहली के रिकॉर्ड तोड़ देंगे और उनसे आगे निकाल जाएंगे।
सनथ जयसूर्या ने बताया विराट को अपना पसंदीदा क्रिकेटर
शुक्रवार, 9 सितंबर को स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट के साथ एक विशेष बातचीत में, जयसूर्या को दो एशियाई बल्लेबाजों के बीच चयन करने के लिए कहा गया। इसपर उसने जवाब दिया कि, "मुझे विराट कोहली पसंद हैं। वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मेरे बेटे के भी पसंदीदा खिलाड़ी हैं।"
बातचीत में सूर्या ने टेस्ट के बजाय वनडे को भी अपने पसंदीदा प्रारूप के रूप में चुना।
इसके साथ ही जब उनसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बीच चयन करने के लिए कहा गया तो, तो श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर ने संकेत दिया कि वह अपने गेंदबाजी में मेहनत करने के बजाय विपक्षी गेंदबाजों को धज्जियां उड़ाना पसंद करेंगे। इसके बाद उन्होंने यह भी कहा कि वह कोचिंग की जगह कप्तानी पसंद करेंगे।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में मैदान पर वापसी करेंगे सनथ जयसूर्या
जयसूर्या जल्द ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में श्रीलंका लीजेंड्स टीम के लिए एक्शन में नजर आएंगे। श्रीलंका लीजेंड्स पहले सीजन के उपविजेता थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे इस साल खिताब जीत पाते हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 2022 संस्करण 10 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।
श्रीलंका लीजेंड्स की टीम
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीररत्ने, महेला उदावटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुणरत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उडाना, चमारा कापुगेदरा, चमिंडा वास, चतुरंगा डी सिल्वा, सी जयसिंघे, धमिका प्रसाद, दिलरुवन परेरा, दिलशान मुनवीरा, जीवनाणे मेंडिस, नुवान कुलसेकरा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा और थिसारा परेरा।