"संदीप ने तो CSK और धोनी दोनों की मार ली" राजस्थान रॉयल्स की जीत पर फैंस ले रहे मजे

एमएस धोनी के छक्के देख फैंस को यह लगा कि आज मुकाबला चेन्नई के हाथों में ही है क्योंकि जडेजा और धोनी दोनों ही पूरे जोश में थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
धोनी संदीप शर्मा

आईपीएल 2023 का 17 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और राजस्थान ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने आखिरी गेंद तक लड़ाई की और धोनी के रहते हुए भी चेन्नई 3 रन से लक्ष्य चूक गई। राजस्थान को 3 रन से जीत दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका संदीप शर्मा की थी जिन्होंने आखिरी ओवर में धोनी के सामने 20 रन को डिफेंड किया।

धोनी के शानदार छक्कों के बावजूद चेन्नई को मिली हार

Advertisment

राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की। हालांकि गायकवाड़ केवल 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने कॉनवे के साथ मिलकर 68 रनों की साझेदारी की। इसके बाद टीम का दूसरा विकेट रहाणे के रूप में गिरा, वह 31 रन बनाकर आउट हुए। फिर बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे, मोईन अली और अंबाती रायडू कुल मिलाकर 16 रन बनाकर आउट हो गए।

इन तीनों के आउट होते ही जल्द ही कॉनवे भी चहल का शिकार हुए। वह लंबे शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे और टीम के ऊपर से प्रेशर कम करना चाहते थे। लेकिन वह 50 रन बनाकर आउट हुए और टीम के लिए अहम योगदान किया।

इसके बाद क्रीज पर रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी की जोड़ी आई। दोनों ने मिलकर गेंदबाजों को पकड़कर धोया और किसी को नहीं छोड़ा। एमएस धोनी के छक्के देख फैंस को यह लगा कि आज मुकाबला चेन्नई के हाथों में ही है क्योंकि जडेजा और धोनी दोनों ही पूरे जोश में थे। आखिरी ओवर में टीम को 20 रन बनाने थे जिसमें पहले दो गेंद संदीप शर्मा ने वाइड फेंके। इसके बाद संदीप शर्मा को लगातार 2 छक्के पड़े और उनका डर और बढ़ गया। हालांकि, कप्तान से बात  करने के बाद उन्होंने कमाल की 3 गेंदें की और इन्ही 3 गेंदों में राजस्थान को चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल की।

Advertisment

राजस्थान की तरफ से जोस बटलर ने 52 रन और देवदत्त पडिक्कल ने 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। वहीं अश्विन और हेटमायर ने क्रमशः 30-30* की पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक ले गए।

आइए देखें फैंस का रिएक्शन

Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan