Advertisment

तो क्या रविचंद्रन अश्विन ही तोड़ेंगे मुथैया मुरलीधरन के 800 टेस्ट विकेटों का रिकॉर्ड !

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर का कहना है कि रविचंद्रन अश्विन एक ऐसे गेंदबाज है, जो मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में चार साल टी-20 विश्व कप 2011 में हिस्सा लेते हुए सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी की। वहीं आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 2021 में 50 विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने चौथी बार एक कैलेंडर वर्ष में यह उपलब्धि हासिल की। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर का कहना है कि रविचंद्रन अश्विन एक ऐसे गेंदबाज है जो मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

Advertisment

संजय बांगर ने माना कि रवि अश्विन में चुनौती देने की क्षमता है और वह श्रीलंका के महान मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक 800 विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड भी मुरलीधरन के रिकॉर्ड के करीब हैं।

अश्विन इस समय 12वें नंबर पर हैं

रविचंद्रन अश्विन इस समय लिस्ट में 12वें नंबर  पर हैं, जिन्होंने अपने 11 साल के लंबे टेस्ट करियर में 420 से अधिक विकेट चटकाए हैं। अश्विन ने हाल ही में अपना 35वां जन्मदिन मनाया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा भी रहे। संजय बांगर ने कहा कि अश्विन के पास मुरलीधरन की संख्या को पार करने का हर मौका है, बशर्ते वह अगले कुछ वर्षों में फिट रहे।

Advertisment

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'अगर वह लंबे समय तक फिट रहते हैं तो वह रलीधरन के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं, क्योंकि मुथैया मुरलीधरन ने खुद कहा है कि अगर कोई उनका रिकॉर्ड तोड़ सकता है, तो वह रविचंद्रन अश्विन हैं।'

गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी उपयोगी

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से वह लंबे स्पैल गेंदबाजी करते हैं और हमने हाल ही में देखा है कि यह उनकी दूसरी शुरुआत है, क्योंकि उन्होंने टी-20 क्रिकेट में भी वापसी की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए अपनी ऑफ स्पिन पर ज्यादा ध्यान दिया है। इसलिए मुझे लगता है कि संकेत अच्छे हैं कि वह उस मुकाम को भी पार कर सकते हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में करते हैं, जो भारतीय टीम केलिए उपयोगी है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआत में चार शतक बनाए, जिसके बाद उन्होंने इस साल की शुरुआत में चेपॉक में इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया। उनके नाम 11 अर्धशतक भी हैं।

Test cricket Cricket News India General News New Zealand Ravichandran Ashwin India vs New Zealand 2023