सुपर संडे को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 70वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखाया था। बैंगलोर की ओर से उस अहम मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। हालांकि गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान फील्डिंग करते हुए कोहली चोटिल हो गए थे। कोहली की चोट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारतीय टीम की चिंता बढा दी है। इस बीच कोहली की चोट को लेकर बैंगलोर के हेड कोच संजय बांगर का बयान आया हैं।
मुझे नहीं लगता कोहली की चोट ज्यादा गंभीर है - संजय बांगर
गुजरात के खिलाफ मैच में बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली फील्डिंग के दौरान शानदार एफर्ट लगाते हुए चोटिल हो गए थे। दरअसल गुजरात के इंपैक्ट प्लेयर विजय शंकर जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थे। उस बीच ही शंकर बैंगलोर के गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद पर मिड विकेट की दिशा में कैच दे बैठे थे। कोहली ने शानदार फील्डींग की मिशाल पेश करते हुए कैच लेने में तो कामयाब हुए लेकिन इस दौरान कोहली के घुटने में चोट लग गई थी।
कोहली की मदद के लिए फिजियो तुरंत मैदान पर आए थे, लेकिन बावजुद इसके कोहली अगले पांच ओवर डगआउट में बैठे नजर आए थे। अब WTC फाइनल से पहले कोहली की चोट को लेकर फैंस कई कयास लगाने लगे थे। इस बीच बैंगलोर के हेड कोच बांगर ने हिन्दूस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि ' हां यह सच हैं कि कोहली के घुटने में चोट आई है, लेकिन मुझे नहीं लगता यह ज्यादा गंभीर चोट है। इस मामुली-सी चोट में चिंतित होने वाली कोई बात नहीं है।'
बांगर के इस बयान के साथ ही कोहली की चोट लेकर चल रहें सभी कयासों पर विराम लग गया हैं। गौरतलब हैं कि भारतीय टीम को 7 जून से इंग्लैड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना हैं। इ अहम मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम खिलाडियों के चोट को लेकर काफी परेशान है।