in

भारत के पास टी-20 में मोहम्मद शमी से बेहतर गेंदबाज हैं : संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर ने कहा भारत को अपनी टी-20 टीम का आकलन करना चाहिए।

Sanjay Manjrekar
Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)

इंटरनेशनल टी-20 कप में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं और शुरुआती दो मुकाबलों में उसे हार मिली। वहीं करो या मरो मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है और अब 5 नवंबर को होने वाले स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीतकर भारत सेमीफाइनल की संभावनाओं को और मजबूत करना चाहेगा। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि मोहम्मद शमी भारत के सबसे लंबे फार्मेट में एक महान गेंदबाज हैं, लेकिन वह टी-20 फार्मेट के लिए सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं।

टूर्नामेंट में भारत के शुरुआती दोनों मैचों में मोहम्मद शमी थोड़ा संघर्ष करते नजर आये, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाये । संजय मांजरेकर ने कहा कि अब भारत को अपनी टी-20 टीम का आकलन करना चाहिए, क्योंकि कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो अन्य फार्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में फिट नहीं बैठते हैं।

भारत के पूर्व क्रिकेटर ने यह भी कहा कि भारतीय टी-20 टीम में मोहम्मद शमी को काफी मौके मिले और अब शायद समय आ गया है कि अन्य खिलाड़ियों को अवसर दिया जाये। उन्होंने कहा टी-20 क्रिकेट में शमी की इकोनॉमी 9 से अधिक है और यह इस फार्मेट के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। भारत के पास उनसे बेहतर विकल्प है।

मांजरेकर ने कहा भारत अपनी टी-20 टीम पर ध्यान दे

भारत-स्कॉटलैंड मैच का पूर्वावलोकन करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि भारत अपनी टी-20 टीम को देखे और कुछ खिलाड़ियों को मौका दें। शायद यह आकलन करे कि क्या ये लोग किसी अन्य प्रारूप में खेलने के लिए बेहतर हैं। हो सकता है कि इस टी-20 टीम में कुछ खिलाड़ी हों, जो एक फार्मेट में बेहतर हो सकते है और दूसरे फार्मेट में नहीं। मैं मोहम्मद शमी के बारे में सोच रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने मोहम्मद शमी को यह जानने के लिए पर्याप्त मौके देखे है कि वह टेस्ट क्रिकेट में शानदार हैं। पिछली बार जब मैंने देखा था तो टी-20 क्रिकेट में उनकी इकोनॉमी 9 थी। मुझे पता है कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन भारत के पास स्पष्ट रूप से ऐसे गेंदबाज हैं जो टी-20 क्रिकेट में मोहम्मद शमी से थोड़े बेहतर हैं।

Shoaib Akhtar ( Image Credit: Twitter)

लाइव शो में शोएब अख्तर के साथ विवाद मामले में नौमान नियाज ने कहा- मैं माफी मांगने को तैयार हूं

Pakistan - West Indies ( Image Credit: Twitter)

दिसंबर में पाकिस्तान दौरा करेगी वेस्टइंडीज की टीम, जानें पूरा शेड्यूल