संजय मांजरेकर के महान भारतीय कप्तानों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं, बताए ये कारण

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि जब सर्वकालिक महान भारतीय कप्तानों के बारे में बात की जाएगी तो एमएस धोनी शीर्ष पर होंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli ( Image Credit: Twitter)

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कई लोगों ने उनके फैसले का सम्मान किया, जबकि कई लोगों ने कहा कि कोहली अभी और कप्तानी कर सकते थे। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि जब भी सर्वकालिक महान भारतीय कप्तानों के बारे में बात की जाएगी तो एमएस धोनी शीर्ष पर होंगे।

Advertisment

ये दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली से बेहतर कप्तान

मांजरेकर ने यह भी कहा कि कपिल देव ने अपने दौर में हीन भावना से भारत को उबारने में मदद की। वहीं सौरव गांगुली ने मैच फिक्सिंग दौर के बाद शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया। मांजरेकर ने सुनील गावस्कर की तारीफ करते हुए कहा कि ये दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली से बेहतर कप्तान थे।

संजय मांजरेकर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'इसलिए जब हम सर्वकालिक महान खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं, तो इसमें धोनी को शामिल नहीं करना बहुत अनुचित होगा। जब विश्व स्तर पर हीन भावना थी, ऐसे समय में कपिल देव थे। मैच फिक्सिंग दौर के बाद सौरव गांगुली ने भारत को कुछ विदेशी जीत दिलाई। सुनील गावस्कर ने भी जीत दिलाई। तो ये सभी महान कप्तान हैं। ये ऐसे लोग हैं, जो मेरा मानना ​​​​है कि विराट कोहली से बेहतर कप्तान रहे हैं, ये अपने आप में बहुत अच्छे रहे हैं।'

'कोहली ने भारत का मनोबल ऊंचा रखा है'

मांजरेकर ने कहा कि विराट कोहली ने उदाहरण पेश किया है। उन्होंने भारत के मनोबल को हमेशा ऊंचा रखने और अपने साथ कभी न हारने वाला रवैया लाने के लिए कोहली की प्रशंसा की। हालांकि, मांजरेकर ने कहा कि कोहली कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल में भारतीय साइड के लिए वांछित परिणाम नहीं ला सके।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'जब आप कोहली को देखते हैं, तो उनके बारे में बहुत सी चीजें पसंद आती हैं, क्योंकि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो उदाहरण के लिए नेतृत्व करते हैं। उन्होंने भारत का मनोबल ऊंचा रखा है। यही आपको विराट कोहली के साथ मिलता है, कभी न हारने वाला रवैया। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार गया, लेकिन आखिरी मिनट तक विराट कोहली के जरिए भारत खेल को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था। हालांकि अंत में आपको परिणामों के बारे में बात करनी होगी। परिणाम नहीं आ रहे थे।'

बता दें कि विराट कोहली अब किसी भी फार्मेट में भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं। वह वेस्टइंडीज के साथ शुरू होने वाले सीमित ओवरों की सीरीज में दिखाई देंगे। यह सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रहा है।

Cricket News General News India Virat Kohli