टी-20 विश्व कप 2022 के लिए एक परखी हुई भारतीय टीम चुनी गई है। जिन भारतीय खिलाड़ियों को एशिया कप 2022 में टीम में शामिल किया गया था ज्यादातर वहीं खिलाड़ी वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के करना एशिया कप का हिस्सा नहीं थे लेकिन चोट से उबरने के बाद दोनों की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी हुई है। स्पिन विभाग में भारत ने तीन विशेषज्ञ रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल पर भरोसा जताया है।
लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर की स्पिन डिपार्टमेंट पर कुछ अलग ही राय है। मांजरेकर ने कहा कि अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल थोड़े थके हुए लग रहे थे, उन्होंने यह भी कहा कि भारत के पास जो स्पिन लाइन-अप है, वह बीच के ओवरों में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं।
मांजरेकर ने स्पोर्ट्स 18 पर बात करते हुए कहा, "चहल बहुत सारे मैच खेलकर थक गए हैं। आपने देखा होगा कि कैसे उन्होंने ड्रॉप होने के बाद जब टीम में वापसी की थी तो कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्हें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद थोड़ा ब्रेक मिल जाए तो वह ठीक हो जाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि, "लेकिन मैं हमेशा से स्पिन विभाग में एक्स फैक्टर चाहता हूं और यही एकमात्र चीज है जो मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए घोषित टीम के बारे में चिंतित करती है। भारत के पास अक्षर, अश्विन और चहल जैसे तीन स्पिनर हैं। लेकिन मुझे बीच के ओवरों में वो ड्रामा नहीं दिख रहा जो आपको टी-20 मैच जिताने के लिए जरूरी है।"
भारत अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंड बाय प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर