Advertisment

सीएसके के बल्लेबाजी क्रम को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बयान, कहा- धोनी से पहले बल्लेबाजी करे जडेजा

मांजरेकर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि सीएसके को टीम में मोईन अली और तेज गेंदबाजों में हेजलवुड व लुंगी एन्गिडी को शामिल करना चाहिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Dhoni- Raina

Dhoni- Raina ( Image Credit: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के सबसे मजबूत टीमों में से एक है और टीम के बल्लेबाजी क्रम में रायडू, धोनी, रैना जैसे धुरंधर बल्लेबाज है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने चेन्नई के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बड़ी बात कही है। मांजरेकर का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवींद्र जडेजा को एमएस धोनी से ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

Advertisment

जडेजा पहले चरण में थे फॉर्म में

संजय मांजरेकर ने कहा कि मुझे लगता है कि जडेजा को एमएस धोनी से आगे बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि जडेजा आईपीएल 2021 के पहले चरण में शानदार फॉर्म में थे। मोईन अली और सैम करन प्रभावशाली खिलाड़ी है और उनके होने से टीम में काफी प्रभाव पड़ा है। सीएसके टूर्नामेंट में अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ आगे बढ़ेगी। संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि अगर पिच से स्पिनरों के लिए थोड़ी मदद मिलती है तो इमरान ताहिर को भी टीम में रखना चाहिए।

तेज गेंदबाज हो शामिल

Advertisment

सुपर किंग्स को फाफ डु प्लेसिस की कमी खलने की अधिक संभावना है, जो सेंट लूसिया किंग्स के लिए खेलते हुए सीपीएल 2021 के दौरान चोटिल हो गए थे। वहीं वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने सीएसके की विदेशी पसंद के रूप में लुंगी एन्गिडी, हेजलवुड और मोइन अली का समर्थन किया।

आज से शुरू हो रहा दूसरा चरण

बता दें कि आईपीएल का दूसरा फेज आज यानी 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है। इस फेज की शुरुआत लीग की दो सबसे सफल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच महामुकाबले से होगी। दोनों ही टीमें पहले फेज के बाद फिलहाल टॉप 4 में बनी हुई हैं। लेकिन इस फेज की शुरुआत भी वो जीत के साथ करना चाहेंगे।

Cricket News General News World T20 Ravindra Jadeja Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2021