in

डेविड वॉर्नर-युजवेंद्र चहल घटना पर संजय मांजरेकर बोले- नियम बदला जाए

राजस्थान-दिल्ली मैच के दौरान चहल की गेंद पर वॉर्नर बोल्ड हो गए थे, लेकिन स्टंप्स से गिल्लियां नहीं गिरी और इसलिए वह नॉटआउट दिए गए।

Sanjay Manjrekar
Sanjay Manjrekar (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में बुधवार को राजस्थान और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान दिल्ली की पारी में युजवेंद्र चहल की गेंद पर डेविड वॉर्नर बोल्ड हो गए थे, लेकिन स्टंप्स से गिल्लियां नहीं गिरी, इसलिए वह आउट होने से बच गए। अब इस घटना पर भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आधुनिक क्रिकेट में स्टंप्स की गिल्लियों से छुटकारा पा लेना चाहिए।

दरअसल बुधवार शाम को मैच की दूसरी पारी में युजवेंद्र चहल ने नौवें ओवर में डेविड वार्नर को गेंद डाली,  तो वह गेंद स्टंप्स पर लगी और वॉर्नर लगभग आउट हो गए थे, लेकिन स्टंप्स से गिल्लियां नहीं गिरी। भाग्य ने वार्नर का साथ दिया और वह आउट होने से बच गए। फिर लक्ष्य का पीछा करने के दौरान उन्होंने नाबाद 52 रन बनाए।

संजय मांजरेकर ने कहा गिल्लियों को जरूरत नहीं

ईएसपीएन क्रिकइंफो के ‘टी-20 टाइम आउट’शो में मांजरेकर ने कहा, मैंने पहले भी यह कहा है कि अब एलईडी स्टंप के साथ गिल्लियों की कोई जरूरत नहीं है। शानदार गेंदबाजी करने वाले चहल के लिए यह एक विकेट होता। वार्नर ने एक खराब शॉट खेला था और उन्हें जीवनदान मिल गया। जब तक गिल्लियों का ठीक तरह से उपयोग नहीं होता, उनसे छुटकारा पा लेना चाहिए, क्योंकि एलईडी तकनीक के साथ इसकी कोई जरूरत नहीं है।

मांजरेकर ने यह भी कहा कि गिल्लियों को समाप्त किया जाना चाहिए ताकि खेल तकनीक के साथ बना रहे। उन्होंने कहा कि स्टंप्स में सेंसर के होने से फैसला आसान हो गया है, क्योंकि इससे पता चल जाता है कि गेंद गेंद स्टंप्स पर लगी थी। इस तरह क्रिकेट से गिल्लियों को हटा दिया जाना चाहिए।

उन्होंने सवाल किया, पहले बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि गेंद स्टंप्स से टकराई है, उसके लिए गिल्लिया थीं। लेकिन अब जब आपके पास सेंसर है तो आपको पता चल जाता है कि गेंद स्टंप्स पर लगी है या नहीं, तो अब गिल्लियों की क्या जरूरत हैं?

उन्होंने आगे कहा, मुझे पता है कि गिल्लियों को नहीं हटाया जाएगा, क्योंकि हम बहुत सी चीजों को बदलना पसंद नहीं करते हैं। हम कुछ अन्य नियमों में बदलाव करते हैं, लेकिन कुछ बहुत स्पष्ट चीजें नहीं की जाती हैं। गिल्लियों को हटाना बहुत से लोगों को गलत लग सकता है।

Sri Lanka

श्रीलंका में बवाल के बीच एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संकट के बादल

(Image Source: BCCI/IPL)

मैच-61 प्रिव्यू, शनिवार को कोलकाता और हैदराबाद के बीच मुकाबला, दोनों टीम को चाहिए हर हाल में जीत