23 मई को आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। दोनोंं टीमों के नजरिए से महत्वपूर्ण इस मुकाबले में धोनी शानदार कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की शानदार बल्लेबाजी की मदद से 173 रनों का टारगेट गुजरात के सामने जीत के लिए रखा था।
लेकिन चेन्नई की गजब की गेंदबाजी के सामने गुजरात की पूरी टीम 157 रन ही बना सकी और 15 रनों से मुकाबला हार गई। वहीं मुकाबले में धोनी की अंपायर के साथ हुई बहस वाली बात अब भी लोगों के गले से नहीं उतर रही। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा समय में कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने मैच में हुई उस घटना को लेकर बयान दिया है।
धोनी जीत के लिए काफी बेताब नजर आ रहे थे- संजय मांजरेकर
दरअसल, पहले क्वालीफायर मुकाबले के दौरान गुजरात की बल्लेबाजी के समय 16वें ओवर में धोनी अंपायरों के साथ बहस करते नजर आए थे। अंपायर बाहर से मैदान पर आए मथिशा पथिराना को उनका दूसरा ओवर करने से मना कर रहे थे, तो धोनी आकर अंपायर से बात करने लगे। उतने में निर्धारित समय निकल जाने के कारण पथिराना को ओवर करने दिया गया।
अब इस पूरी घटना पर संजय मांजरेकर का बयान आया है। मांजरेकर ने क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'हम नहीं जानते कि वास्तव में मैदान पर हुआ क्या था। हम नहीं जानते कि धोनी की अंपायर से बहस के दौरान समय गिना गया था कि नहीं। हालांकि, ऐसे मौकों पर समय गिना जाता है और शायद धोनी को इस बात का अंदाजा भी था। राशिद खान जिस तरह से खेल रहे थे, उस समय चेन्नई को पथिराना की जरुरत थी। जो टीम को राशिद खान की विस्फोटक बल्लेबाजी से बचा सके। धोनी को देखकर लग रहा था मानो वो जीत के लिए बेताब हो।'
बता दें कि अंतिम ओवरों में गुजरात के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान ने 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को पसीने छुड़वा दिए थे। हालांकि, जीत के बाद धोनी ने कहा कि यह टीम की दो महीने की मेहनत का फल है। चेन्नई अब फाइनल में 28 मई को अहमदाबाद में क्वालीफायर 2 विनर से भिड़ेगी।