in

IPL के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में चयन होने की सोच गलत : संजू सैमसन

संजू सैमसन जल्द ही आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के दावेदार माने जा रहे थे और पिछले आईपीएल में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था, इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन ने आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में चयन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सैमसन ने कहा कि आईपीएल खेलते समय भारतीय टीम में चयन के बारे में सोचना गलत मानसिकता है।

संजू सैमसन आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं। वह अपनी प्रतिभा के अनुरूप लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं, इस वजह से वह टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाये हैं। हालांकि वह जल्द ही राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू हो रहा है।

IPL के दौरान भारतीय टीम में चयन की सोच गलत

सैमसन ने कहा कि सबसे पहली बात ये जब आप एक आईपीएल टीम के लिए खेल रहे हैं और भारतीय टीम में चयन के बारे में सोच रहे हैं, तो यह गलत मानसिकता है। लोग भारतीय टीम में आपके चयन को लेकर बहुत सारी बातें करते हैं, लेकिन आपका प्रदर्शन अच्छा होगा, तो निश्चित तौर पर आपका टीम में चयन होगा।

चयन को लेकर कोई संदेह नहीं होगा

टाईम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उन्होंने बताया चीजें बहुत स्पष्ट हैं। जब आईपीएल फिर से शुरू होगा तो चयन को लेकर कोई संदेह नहीं होगा। सैमसन ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टूर्नामेंट है। इसके जरिए आपको नोटिस किया जाएगा। लोग मेरे बारे में अच्छी बात अच्छी बातें कहते हैं और दूसरी बातें भी कहते हैं। यह अब मेरे लिए स्वाभाविक है।

मैं 18 साल की उम्र से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ा हूं

राजस्थान रॉयल्स में अपने साथियों के बारे में बोलते हुए, सैमसन ने चेतन सकारिया की प्रशंसा की। सैमसन ने कहा कि मैं 18 साल की उम्र से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ा हूं। मैंने चेतन सकारिया जैसे बहुत सारे प्रतिभावान खिलाड़ियों को भारत के लिए खेलते देखा है। हमारी टीम भारतीय टीम को प्रतिभावान खिलाड़ी देती है। यही हमारी मानसिकता है और इसी तरह हम अपनी टीम चुनते हैं। हमें आईपीएल की सबसे फिट टीम बनना है।

 

Kolkata Knight Riders’ Kuldeep Yadav celebrates fall of a wicket. (Photo by Kuntal Chakrabarty/IANS)

IPL 2021: इयोन मोर्गन और भारतीय कप्तानों के साथ खेलने को लेकर कुलदीप यादव ने कही बड़ी बात, विदेशी कप्तान होने के बताए नुकसान

Jasprit Bumrah

बालाजी ने की जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ, कहा- जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन किया वह शानदार