संजू सैमसन ने सेल्फी के दौरान कुछ ऐसा किया कि फैन का दिन बना गया!, वीडियो वायरल

संजू सैमसन की दरियादिली पर ही फैंस फिदा हैं। सैमसन अपने फैंस के फोन से सेल्फी ले रहे थे तभी बीच में ही फोन पर किसी का कॉल आता है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
संजू सैमसन

भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन भले ही राष्ट्रीय टीम में नियमित न हों, लेकिन वह फैंस के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए सेल्फी और ऑटोग्राफ सेशन के दौरान सैमसन ने अपने एक फैन से फोन कॉल पर बात की।

हुआ ऐसा की, सैमसन अपने फैंस के फोन से सेल्फी ले रहे थे तभी बीच में ही फोन पर किसी का कॉल आता है। जिस फैन का वह फोन था उसने सैमसन से कॉल कट करने को कहा। लेकिन संजू सैमसन की दरियादिली पर ही फैंस फिदा हैं। उन्होंने कॉल कट नहीं किया और फोन उठाकर अपने फैन से बात की।

इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने टीम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

आइए देखें संजू सैमसन का यह वीडियो

संजू सैमसन की टीम अगले मुकाबले में करना चाहेगी वापसी

सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स आज खेले जाने वाले अपने अगले मैच में फॉर्म में चल रही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के साथ वापसी करना चाहेगी। हालांकि, यह इतना भी आसान नहीं होने वाला है क्योंकि एमएस धोनी की अगुवाई में CSK ने लगातार तीन मैच जीते हैं। बता दें कि राजस्थान को अपने पिछले 2 मुकाबलों में लगातार हार मिली है। 

चेन्नई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे कमाल के फॉर्म में हैं। इनकी ताबड़तोड़ पारी के बदौलत ही CSK ने तीन मुकाबले में तीन जीत हासिल की है। वहीं, राजस्थान ने पिछले 2 मुकाबलों में संघर्ष किया है। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है। 

RR vs CSK: आइए जानें आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान राॅयल्स

यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरन हेटमायर, रवि अश्विन, जेसन होल्डर, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।

चेन्नई सुपर किंग्स

ऋतुराज गायकवाड़, डेवाॅन काॅनवे, अंबाती रायडू, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, मथीशा पाथिराना और महेश तीक्ष्णा।

 

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Rajasthan Sanju Samson