IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। गुवाहाटी में खेले गए इस तगड़े मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मेजबान राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराकर आईपीएल की अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं राजस्थान अपने घरेलू मैदान पर जीतने में नाकाम रही।
रवि अश्विन ने क्यों की थी ओपनिंग?
गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में ट्विस्ट जब आया था जब राजस्थान के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर की जगह आश्विन पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल के साथ मैदान में आए थे। इस बात ने राजस्थान रॉयल्स के फैंस से लेकर कॉमेंट्री टीम तक को चौंका दिया था। हालांकि पोस्ट मैच सेरेमनी में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बताया कि फील्डिंग के दौरान बटलर की अंगुली में थोड़ी चोट आ गई थी। इसी वजह इलाज में थोड़ा समय लग गया था। हालांकि हमारे पास उनके अलावा और भी ओपनर बल्लेबाज थे, लेकिन हमने अश्विन को भेजकर थोड़ा एक्सपरिमेंट किया था जो नाकाम रहा।
ध्रुव जुरेल की ताबड़तोड़ पारी काम नहीं आई
मैच की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। किंग्स पंजाब के लिए बल्लेबाजी करने आए कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब जो जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़ दिए थे। युवा प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान शिखर धवन ने भी कप्तानी पारी खेली। धवन ने 56 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 197 रनों तक पहुँचने में मदद की।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने आश्विन को ओपनिंग के लिए भेजकर सबको चौंका दिया था लेकिन राजस्थान रॉयल्स का यह प्रयोग सफल नहीं रहा और निरंतर अंतराल में विकेट गिरने के कारण राजस्थान अंत में 5 रनों से मैच हार गई। हालांकि राजस्थान के लिए आए इम्पैक्ट प्लेयर ध्रुव जुरेल और कप्तान सैमसन ने कोशिश की थी लेकिन मैच जीता नहीं पाए। बता दें कि ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों पर जोरदार नाबाद 32 रन और सैमसन ने 25 गेंदों पर 42 रन बनाए थे।