Advertisment

संजू सैमसन ने कहा यहाँ गेंद करो, और फिर अक्षर पटेल को मिल ही गई थी विकेट लेकिन...

अक्षर ने ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद फेंकी जिसे शाई होप ने कवर ड्राइव लगाकर खेला। तभी सैमसन को यह कहते हुए सुना गया था

author-image
Manoj Kumar
New Update
संजू सैमसन ने कहा यहाँ गेंद करो, और फिर अक्षर पटेल को मिल ही गई थी विकेट लेकिन...

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला और दूसरा वनडे मुकाबला काफी रोमांचक हुआ और दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसके बाद 27 जुलाई को इन दो टीमों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया। तीसरे वनडे मुकाबले में बारिश ने मजा खराब किया जिसके कारण DLS नियम के अनुसार खेल को 36 ओवर में सीमित कर दिया गया। बारिश के बावजूद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को 119 रनों से जीत लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 257 रनों का लक्ष्य दिया था।

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों ने 257 रनों के लक्ष्य को बचाने के वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में दो विकेट हासिल करने के बाद टीम को अच्छी शुरुआत दी, जिसके बाद अक्षर पटेल (1 विकेट), प्रसिद्ध कृष्णा (1 विकेट) के द्वारा बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया गया। युजवेंद्र चहल (4 विकेट) और शार्दुल ठाकुर (2 विकेट) ने भी अपना कमाल दिखाया।

भारत की स्पिन जोड़ी ने दिखाया जलवा 

चहल और अक्षर की स्पिन जोड़ी ने विकेट भी लिए और कम रन भी दिए। इस बीच, भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को तीसरे ओवर के दौरान अक्षर को स्टंप्स पर गेंदबाजी करने की सलाह देते हुए सुना गया था।

Advertisment

अक्षर ने ऑफ स्टंप के बाहर एक गेंद फेंकी जिसे शाई होप ने कवर ड्राइव लगाकर खेला। तभी सैमसन को यह कहते हुए सुना गया था, "चल बापू अभी गिल्ली पे वापस आ जा।" इसके बाद अक्षर ने अगली गेंद बिल्कुल वैसी ही डाली और होप ने स्लिप में गेंद को खेला, हालांकि उन्हें विकेट भी मिल जाता अगर धवन तक गेंद पहुँच जाती।

धवन और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी 

मैच को डीएलएस (DLS) नियम के अनुसार खेला गया जहां भारत ने 36 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 225 रन ही बनाए थे। इस मैच में कप्तान शिखर धवन ने शानदार अर्धशतक जड़ा वहीं शुभमन गिल सिर्फ 2 रनों से शतक से चूक गए। शुभमन गिल ने नाबाद 98 रन की पारी खेली थी और वह शतक पूरा करने वाले थे की बारिश ने उनका यह सपना तोड़ दिया।

Advertisment

DLS नियम के अनुसार वेस्टइंडीज की टीम को 35 ओवर में 257 रन बनाने थे। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया और एक के बाद एक करके वेस्टइंडीज की टीम बिखरती चली गई। वेस्टइंडीज टीम 26 ओवर में सिर्फ 137 रन ही बना पाई और पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

भारत अब 29 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में खेलेगा।

India General News Axar Patel West Indies Sanju Samson India vs West Indies 2022 West Indies vs India