राजस्थान की टीम इंडियन टी-20 लीग के उद्घाटन संस्करण को जीतने के बाद हाल ही में समाप्त हुए 15वें संस्करण में फाइनल तक पहुंची थी। संजू सैमसन ने टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया। बल्ले से उनका ठीक ठाक प्रदर्शन रहा, लेकिन वह अपने स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। उन्होंने टूर्नामेंट के 17 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए।
सैमसन की बल्लेबाजी से ज्यादा लोग उनकी कप्तानी से प्रभावित हुए। गेंदबाजों को सही तरीके से इस्तेमाल करना। बल्लेबाज के मुताबिक फील्ड सेटअप करना, ये सारी चीजें उन्होंने बखूबी की। हालांकि, फाइनल में गुजरात के खिलाफ लो-स्कोरिंग मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही राजस्थान का दोबारा खिताब जीतने का सपना टूट गया। फिर भी संजू सैमसन ने पिछले सीजन भी टीम की कमान संभाली थी और उस वक्त उन्होंने जो बातें कही थी, उसे इस सीजन लागू करने का प्रयास किया।
'राहुल द्रविड़ या एमएस धोनी से अलग हूं'
पिछले साल राजस्थान का कप्तान नियुक्त होने के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए संजू सैमसन ने कहा था, मैं राहुल द्रविड़ या एमएस धोनी या किसी और से बिल्कुल अलग हूं। इसलिए मैं जितना स्वाभाविक हूं, उतना ही बने रहने की कोशिश करता हूं। मैं टीम के मूड का आकलन करने की कोशिश करता हूं।
उन्होंने आगे कहा था, अक्सर वे सभी उत्तेजित हो जाते हैं और इसलिए उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए। यह कभी-कभी मूर्खतापूर्ण बात होती है, क्योंकि हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है।
द्रविड़ के कोचिंग में खेल चुके हैं सैमसन
संजू सैमसन राहुल द्रविड़ के अंडर में खेल चुके हैं और वह पूर्व क्रिकेटर से काफी प्रेरित हैं। सैमसन ने कहा था, वह अक्सर हमें जीवन के ऊंचे उद्देश्य के बारे में बताते थे। वह हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हमेशा प्रेरित करते थे। यही वह माहौल है, जिसे हम राजस्थान कैंप में बनाने की कोशिश कर रहे हैं।