in

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में केरल की अगुवाई करेंगे संजू सैमसन

केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने टूर्नामेंट के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

Sanju Samson
Sanju Samson ( Image Credit: Twitter)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के लिए संजू सैमसन केरल टीम की कप्तानी संभालेंगे। इसके साथ ही सचिन बेबी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 4 नवंबर से होगी। केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने 24 अक्टूबर को टूर्नामेंट के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इसमें कुछ प्रमुख खिलाड़ियों अनुभवी रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, मोहम्मद अजहरुद्दीन, के आसिफ और बासिल थम्पी को शामिल किया गया है।

केरल टीम इस प्रकार है-

संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी (उपकप्तान), रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विष्णु विनोद, केएम आसिफ, बासिल थम्पी, सिजोमन जोसेफ, वत्सल गोविंद, पीके मिधुन, एस मिधुन, रोहन कुन्नुमल, रोजित गणेश, शराफुद्दीन, विश्वसर सुरेश, मनु कृष्णन, एमएस अखिल, अब्दुल बसिथ और वैशाख चंद्रन।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल का कार्यक्रम-

मैच 1, 4 नवंबर – केरल बनाम गुजरात

मैच 2, 5 नवंबर- केरल बनाम बिहार

मैच 3, 6 नवंबर- केरल बनाम रेलवे

मैच 4, 8 नवंबर- केरल बनाम असम

मैच 5, 9 नवंबर-केरल बनाम मध्य प्रदेश

अजिंक्य रहाणे करेंगे मुंबई का नेतृत्व

मुंबई क्रिकेट संघ ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि अजिंक्य रहाणे टूर्नामेंट में मुंबई का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं, जबकि मनीष पांडे कर्नाटक टीम की कमान संभालेंगे। मुंबई की टीम में शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में खेला। वहीं कर्नाटक के मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल के यूएई चरण में एक्शन में थे।

मुंबई की टीम इस प्रकार है-

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उप कप्तान), आदित्य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, हार्दिक तमोर, मोहित अवस्थी, सिद्धेश लाड, सैराज पाटिल, अमन खान, अरमान जाफर, यशस्वी जायसवाल, तनुश कोटियन, दीपक शेट्टी और रोयस्तान डायस।

कर्नाटक की टीम-

मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, केवी सिद्धार्थ, रोहन कदम, अनिरुद्ध जोशी, अभिनव मनोहर, करुण नायर, शरथ बीआर, निहाल उल्लाल, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, जगदीश सुचित, प्रवीण दुबे, केसी करियप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा , प्रतीक जैन, वैशाख विजयकुमार, एमबी दर्शन और विद्याधर पाटिल।

Younis Khan

रोहित-रिजवान पर नहीं होगा दबाव, इसलिए वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं : यूनिस खान

Rashid Latif

पाकिस्तान कितना भी अच्छा खेले, अगर भारत गलती नहीं करता है तो जीतना मुश्किल : राशिद लतीफ