in

IPL 2021: पंजाब के खिलाफ संजू सैमसन के आउट होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दी कुछ इस तरह प्रतिक्रियाएं

संजू सैमसन के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Sanju Samson
Sanju Samson

आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि कप्तान सैमसन कुछ खास नहीं कर पाये। वह चार बनाकर ईशान पोरेल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने संजू सैमसन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

राजस्थान की ओर से पारी की शुरुआत करने एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल उतरे। दोनों ने मिलकर टीम को बेहतरीन शुरूआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.3 ओवरों में 54 रन बना लिये। 54 के स्कोर पर विस्फोटक लुईस आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग करने आये संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर पाये और मात्र चार रन बनाकर ईशान पोरेल की गेंद पर राहुल को कैच थमा बैठे।

आउट होने के बाद ट्रोल हुए संजू सैमसन

संजू सैमसन के आउट होते हुए ट्वीटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर्स ने लिखा, “संजू सैमसन को अपना नाम बदलना चाहिए गंजू बाबूरावसन।

एक यूजर्स ने लिखा, “संजू सैमसन वापस आ गया है, लेकिन पवेलियन में” वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा, “किसने कहा कि उम्मीद दर्द देती है, लेकिन वास्तव में दर्द होता है।

यहां देखें कुछ और ट्विट्स-

 

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में पंजाब की ओर से तीन खिलाड़ी और राजस्थान की ओर से एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया। डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में एडन मार्क्रम, आदिल रशिद, ईशान पोरेल और एविन लुईस का नाम शामिल है।

दोनों टीमें-

पंजाब किंग्स- मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), एडिन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, फेबियन एलन, ईशान पोरेल, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, आदिल रशीद, अर्शदीप सिंह

राजस्थान रॉयल्स- इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, महिपाल मोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवातिया, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी, मुस्ताफिजुर रहमान

Virender Sehwag

पंजाब किंग्स के प्लेइंग-11 को लेकर सहवाग का बड़ा बयान, बच्चों के डायपर बदलने से की तुलना

Image Credit - IPL/BCCI

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला कल, हो सकती है ये संभावित Dream11 टीम