/sky247-hindi/media/post_banners/KB7YF791qoeabRZV6UU5.png)
Sanju Samson: (Image Source: BCCI/IPL)
राजस्थान की टीम इंडियन टी-20 लीग इतिहास में दूसरी बार फाइनल में पहुंची है और आज खिताबी जंग के लिए उसका सामना हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात से होगा। 2008 के उद्घाटन संस्करण में ट्रॉफी जीतने के बाद राजस्थान के पास दूसरी बार टाइटल जीतने का मौका होगा। टूर्नामेंट के शुरुआत में उसे लोकप्रिय और मजबूत टीमों में से नहीं माना गया।
हालांकि, अपने प्रदर्शन से सभी को चौंकाते हुए राजस्थान ने फाइनल तक का सफर तय किया। टीम के लिए जोस बटलर, संजू सैमसन, ट्रेंट बोल्ट और रविचंद्रन अश्विन ने अच्छा खेल दिखाया है और इसलिए वह खिताब जीतने वाली पसंदीदा टीम मानी जा रही है। लीग चरण के अंत में राजस्थान दूसरे स्थान पर रही।
इस बीच फाइनल मुकाबले से पहले संजू सैमसन की पत्नी का इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। चारुलता सैमसन ने टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर पर तंज कसते हुए स्टोरी शेयर किया है। उन्होंने राजस्थान के फाइनल में पहुंचने के बाद ब्रॉडकास्टर के वीडियो का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जो टूर्नामेंट की शुरुआत में पोस्ट किया गया था।
यहां देखिए सैमसन की पत्नी द्वारा शेयर किया गया स्क्रीनशॉट
उस वीडियो में राजस्थान को छोड़कर सभी टीमें मौजूद थीं और यही वजह है कि संजू सैमसन की पत्नी ने अब ब्रॉडकास्टर पर तंज कसा है। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में सैमसन की पत्नी ने पहली स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा, 'आईपीएल के पहले दिन आईपीएल 2022 की रेस के इस एनिमेटेड वीडियो को देखा। और आश्चर्य हुआ कि गुलाबी जर्सी क्यों नहीं थी।' उन्होंने अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में राजस्थान के फाइनल में पहुंचने वाली एनिमेटेड फोटो शेयर की और लिखा, फाइनल्स...ग्रेटफुल!
इससे पहले संजू सैमसन की नेतृत्व में राजस्थान ने शानदार खेल दिखाया है। टीम के लिए जोस बटलर और युजवेंद्र चहल बेहतरीन रहे हैं। बटलर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो चहल संयुक्त रूप से सबसे ज्याद विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दोनों की जोड़ी ने राजस्थान के फाइनल तक पहुंचने में प्रमुख भूमिका निभाई है।