बाबर आजम-विराट कोहली के वायरल तस्वीर पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

सकलैन मुश्ताक ने कहा कि बाबर आजम और विराट कोहली की तस्वीर जो वायरल हो रही है, प्रशंसकों को एक अच्छा संदेश देती है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(image source: twitter)

(image source: twitter)

चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमें एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इस बीच टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम और विराट कोहली की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है, जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Advertisment

इस बीच हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बाबर आजम और विराट कोहली की तस्वीर जो वायरल हो रही है, प्रशंसकों को एक अच्छा संदेश देती है।

सकलैन मुश्ताक ने वायरल तस्वीर को लेकर ये बातें कही

मीडिया से बातचीत के दौरान सकलैन मुश्ताक ने कहा कि, 'कुछ साल पहले मैं सभी स्टार्स के साथ एक मैच खेलने गया था। दुनिया के टॉप-25 क्रिकेटर थे और हम एक साथ खेल रहे थे। सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न ने सभी को एक साथ किया, उस समय मैंने एक ट्वीट किया था। उस मैच को अमेरिका में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फैन फॉलो कर रहे थे।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के प्रशंसकों ने एक साथ झंडे को सिल दिया था और वे इसे एक साथ प्रदर्शित कर रहे थे। तब मैंने ट्वीट किया था कि यह सिर्फ क्रिकेट और मनोरंजन नहीं है। यह लोगों को बहुत सी चीजों को समझने में मदद करता है। यह सभी को एक साथ ला रहा है।'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'जब हम मैच खेलते हैं तो भावनाएं उत्तेजित हो जाती हैं, लेकिन यह खेल इंसानियत की सीख भी देती है। मुझे लगता है कि कल बाबर और विराट के बीच की तस्वीर एक अच्छा संदेश देती है।'

बात करें विराट कोहली और बाबर आजम के हालिया प्रदर्शन की तो, एक तरफ विराट लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बाबर टी-20 और वनडे में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं। वह जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। ऐसे में एशिया कप में दोनों का प्रदर्शन देखने लायक होगा।

General News India Virat Kohli Cricket News Pakistan Babar Azam Asia Cup 2023