/sky247-hindi/media/post_banners/zsUJNmQpbMmcE53ilBb2.jpg)
Saqlain Mushtaq ( Image Credit: Twitter)
पाकिस्तान के मुख्य कोच पद से मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच पद से वकार यूनिस के हटने की घोषणा के बाद पीसीबी ने सितंबर 2021 में सकलैन मुश्ताक को टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया। पाकिस्तान की टीम ने सकलैन मुश्ताक के गाइडेंस में टी-20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया।
वहीं पीसीबी ने सकलैन मुश्ताक से टीम के पूर्णकालिक मुख्य कोच बनने की बात कही। हालांकि उन्होंने पीसीबी की इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया और वह इस पद पर आगे जारी नहीं रहेंगे। पाकिस्तान टीम के लिए नियुक्ति के समय मुश्ताक लाहौर में हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में कोच के रूप में भी काम कर रहे थे और वह वहां अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। इसके अलावा वह एक छोटे दौरे या असाइनमेंट की सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे।
पीसीबी अध्यक्ष को फैसले के बारे में बताया
सकलैन मुश्ताक ने हाल ही में एक बैठक के दौरान पीसीबी प्रमुख रमीज राजा को अपने फैसले के बारे में बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वह एक पूर्णकालिक भूमिका के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकते। साथ ही पाकिस्तान में उनकी अनुपस्थिति के कारण उनके कार्य को भी नुकसान हुआ था।
एक सूत्र ने कहा, 'सकलैन मुश्ताक ने पीसीबी अध्यक्ष से कहा कि वह अंतरिम मुख्य कोच के रूप में योगदान देने से खुश हैं, लेकिन वह मुख्य कोच के रूप में दीर्घकालिक और स्थायी कार्यभार स्वीकार करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धताएं थीं।' सूत्र ने कहा, 'सकलैन ने बताया कि पाकिस्तान टीम के साथ अंतरिम मुख्य कोच के रूप में उनकी अनुपस्थिति के कारण पहले से ही उनका कार्य प्रभावित हुआ है।'
बाबर आजम और मुश्ताक चाहते हैं विदेशी कोच
इसके अलावा पीसीबी अध्यक्ष के साथ बैठक में सकलैन और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम के लिए विदेशी कोच रखने की इच्छा जताई। टी-20 विश्व कप के दौरान पीसीबी ने मैथ्यू हेडन और वर्नोन फिलेंडर को टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया था। इन विदेशी पूर्व खिलाड़ियों की कोचिंग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
इससे पहले पीसीबी ने बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच, फील्डिंग कोच, पावर-हिटिंग कोच और हाई परफार्मेंस कोच के विज्ञापन निकाल चुका है। पावर-हिटिंग कोच की भूमिका पहली बार पीसीबी द्वारा पेश की गई।