Advertisment

मां बनी सारा, घर आया नन्हा मेहमान; फैन बोला "बाप कौन है इसका...?"

सारा टेलर ने इस साल फरवरी में अपनी साथी पार्टनर डियाना के प्रग्रेंट होने का ऐलान करके सुर्खियां बंटोरी थी। इसके बाद....

author-image
Manoj Kumar
New Update
सारा Sarah-Taylor-and-Diana

2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने इस साल फरवरी में अपनी साथी पार्टनर डियाना के प्रग्रेंट होने का ऐलान करके सुर्खियां बंटोरी थी। उस दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का खूब सामना करना पड़ा था। इस बीच हाल ही में खबर आई है कि सारा टेलर की समलैंगिक पार्टनर डियाना मां बन गई हैं और उन्होंने बच्चे को जन्म दिया है। नन्हे बच्चे के साथ सारा टेलर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Advertisment

पूर्व इंग्लिश प्लेयर सारा टेलर की समलैंगिक पार्टनर बनी मां

पूर्व इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर की समलैंगिक पार्टनर डियाना ने नन्हे बच्चे को जन्म दिया है। 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकी सारा टेलर ने बच्चे और डियाना की तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि  'इस छोटे बच्चे के साथ यह क्या शानदार सप्ताह रहा! दुनिया में आपका स्वागत है लॉरी। डियाना तुम भी मेरी दुनिया हो। मुझे तुम पर गर्व है।' तस्वीर में सारा और डियाना दोनों नवजात को अपने हाथों में उठाए नजर आ रही हैं। तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।

फरवरी 2023 में सारा ने सोशल मीडिया के जरिए ही डियाना के ग्रभवती होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। तब कुछ लोगों ने सवाल उठाए थे जिनका जवाब देते हुए सारा ने कहा था कि आईवीएफ यानी इन विट्रो फर्टिलाइजेशन  मेथड का इस्तेमाल कर डियाना प्रेग्नेंट हुई हैं। हां, मैं लेस्बियन हूं। और बहुत लंबे समय से हूं। मेरे पास कोई विकल्प नहीं था। मैं प्यार में हूं और खुश हूं। मेरे लिए यहीं सबसे अधिक मायने रखता है।

Advertisment

बता दें कि सारा टेलर महिला क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। सितंबर 2019 में सारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टेलर ने 2017 के वर्ल्ड कप में 49.50 की औसत से 396 रन बनाए। इंग्लिश विकेटकीपर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 147 रन और सेमीफाइनल में 54 और फाइनल में भारत के खिलाफ 45 रन बनाए थे।

यहां देखिए तस्वीर

 

 

Advertisment
View this post on Instagram

 

A post shared by Sarah Taylor (@sjtaylor30)

 

Test cricket T20-2023 Cricket News England