Advertisment

'सरफराज खान के साथ फिर हो गया खेला!', ईरानी कप से ड्रॉप होने पर फैन्स ने सेलेक्टर्स को लिया आड़े हाथ

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज खान को मुंबई में डीवाई पाटिल टी-20 कप में खेलने के दौरान उंगली में चोट लग गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)

Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)

सरफराज खान इस समय शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन लगता है कि किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद अब वे एक और टूर्नामेंट से बाहर कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह उंगली की चोट के कारण ईरानी कप से बाहर हो गए हैं।

Advertisment

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज खान को मुंबई में डीवाई पाटिल टी-20 कप में खेलने के दौरान उंगली में चोट लग गई। उन्हें 8-10 दिनों के आराम की सलाह दी गई है। इसलिए वह ईरानी कप में नहीं खेल पाएंगे। वह फिलहाल दिल्ली फ्रेंचाइजी द्वारा आयोजित एक फिटनेस कैंप में इलाज करा रहे हैं।

हालांकि, उनके फैन्स को इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है। इस खबर के बाद उनके अंदर जबरदस्त गुस्सा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर भड़ास निकाली और लताड़ लगाई।

एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि चारों इस बात का शोर है कि रेस्ट ऑफ इंडिया के स्क्वॉड से सरफराज खान क्यों गायब है? वह घायल (फ्रैक्चर) है और इसलिए उसका चयन नहीं किया गया है को इस सारे भ्रम को एक प्रेस विज्ञप्ति से हटाया जा सकता था। इसके अलावा अन्य फैन्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

Advertisment

यहां देखें ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

 

सरफराज खान का घरेलू रिकॉर्ड

उन्होंने रणजी ट्ऱॉफी 2023 सीजन के 6 मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए। बता दें कि वह अब तक 37 प्रथम श्रेणी मैचों में 79.65 की औसत से 3505 रन बनाए हैं। इसके अलावा 26 लिस्ट ए मैचों में 39.08 की औसत से 469 रन बनाए हैं। सरफराज ने 84 टी-20 मैचों में 1071 रन बनाए हैं।

ईरानी ट्रॉफी के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम

मयंक अग्रवाल (कप्तान), सुदीप कुमार घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई, मुकेश कुमार, अतीत सेठ, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बाबा इंद्रजीत, पुलकित नारंग, यश धुल।

Cricket News India General News