Advertisment

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर सरफराज खान ने शेयर की इंस्टा स्टोरी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

37 प्रथम श्रेणी मुकाबलो में 79.65 की शानदार औसत से 3505 रन बनाने के बावजूद वह भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sarfaraz Khan (Image Source: Twitter)

Sarfaraz Khan (Image Source: Twitter)

वेस्टइंडीज दौरे के लिए जब से भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा हुई है दो नामों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। पहला नाम चेतेश्वर पुजारा का है, जिन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वहीं दूसरा नाम सरफराज खान का है, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया है।

Advertisment

37 प्रथम श्रेणी मुकाबलो में 79.65 की शानदार औसत से 3505 रन बनाने के बावजूद वह भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। उनके नाम 13 शतक और 9 अर्धशतक भी है। टीम इंडिया में नहीं चुने के बाद सरफराज खान ने अपनी निराशा व्यक्त की है।

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने रणजी ट्रॉफी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए का वीडियो लगाया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसके जरिए सरफराज खान ने अप्रत्यक्ष रूप से चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है। फैन्स उनके इस इंस्टा स्टोरी पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं।

Sarfaraz Khan’s Instagram Story (Image Source: Instagram) Sarfaraz Khan’s Instagram Story (Image Source: Instagram)

Advertisment

हालांकि, सरफराज के लिए आईपीएल 2023 का सीजन खराब गुजरा था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए चार मैचों में 13.25 की औसत और 85.48 के स्ट्राइक रेट से केवल 53 रन बनाए। फिर भी सरफराज के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन को देखकर बार-बार उन्हें नजर अंदाज किये जाने से पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर नाखुश हैं।

उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे के साथ बातचीत में कहा कि सरफराज खान पिछले तीन सीजन से लगभग 100 की औसत से रन बना रहे हैं। टीम में चुने जाने के लिए अब उसे क्या करना होगा? हो सकता है वह प्लेइंग इलेवन में जगह न बना पाए, लेकिन टीम में तो हो। उसे पता चले कि उसके प्रदर्शन को पहचान मिली है। नहीं तो फिर रणजी ट्रॉफी खेलना बंद कर दीजिए। कहिए इसका कोई फायदा नहीं है, आप सिर्फ आईपीएल खेलिए और सोचिए कि आप रेड बॉल के खेल के लिए भी काफी अच्छे हैं।

यहां देखिए फैन्स के रिएक्शन

Advertisment

 

 

 

 

Test cricket Cricket News India General News West Indies vs India West Indies vs India 2023