सरफराज खान: ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद से भारतीय टीम एक महीने के आराम पर है। उसके बाद टीम को आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए वेस्टइंडीज दौरा करना है। जिसकी शुरुआत 12 जुलाई को खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से होगी। हाल ही में इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टेस्ट और वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा की है।
इस टीम के लिए चयनकर्ताओं ने कड़े फैसले लेते हुए कई अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। लेकिन फिर भी घरेलू सीजन में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले सरफराज खान की अनदेखी के लिए चयनकर्ताओं को सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सरफराज खान के चयन को लेकर चौंकाने वाला बयान आया है। बोर्ड का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर फैंस ने कई रोचक रिएक्शन दिए हैं।
सरफराज खान को इस वजह से नहीं मिल रहा भारतीय टीम में मौका
पिछले तीन सालों से 100 की शानदार औसत से घरेलू सीजन में रन बनाने वाले सरफराज खान को भारतीय टीम में डेब्यू करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। फैंस को उम्मीद थी कि आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में इस युवा बल्लेबाज को मौका दिया जाएगा। लेकिन इस बार भी फैंस के साथ युवा खिलाड़ी को भी निराशा ही हाथ लगी। हालांकि चयनकर्ताओं को सरफराज खान की लगातार अनदेखी करने के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
जानिए सरफराज खान को लेकर बोर्ड ने क्या बयान दिया
इस बीच इंडियन क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "क्या चयनकर्ता मूर्ख हैं जो लगातार सीज़न में 900 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी पर विचार नहीं करेंगे? इसका एक कारण उनकी फिटनेस है जो बिल्कुल अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है। उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी, शायद वजन कम करना होगा और दुबला और फिट होकर वापसी करनी होगी। क्योंकि सिर्फ बल्लेबाजी फिटनेस ही चयन का एकमात्र मानदंड नहीं है। इसके साथ ही मैदान पर और मैदान के बाहर उनका व्यवहार अच्छा नहीं है। उनके द्वारा किए गए कुछ इशारे अच्छे नहीं थे। उन्हें अनुशासित रहने की जरूरत है।"
हालांकि, इस बात पर कुछ फैंस यह भी सवाल उठा रहे हैं कि शायद मुस्लिम होने की वजह से उन्हें टीम से निकाला गया है।
आइए देखें इस बयान पर फैंस का रिएक्शन
BCCI Official said, "Sarfaraz Khan has to work on his fitness. His conduct on and off the field hasn't been good. Certain gestures made by him weren't good. He needs to be disciplined". (To PTI) pic.twitter.com/5mvOcMShtm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2023
Aisi fitness se run bana raha hai na
— Arun Arora (@Arun2981) June 25, 2023
Baat kuch aur hai
It was in this match vs Delhi,
— Cricpedia. (@_Cricpedia) June 25, 2023
Pumped up Sarfaraz points his fingers towards the stands during century celebration.pic.twitter.com/A4WwrHqw9m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2023
If its true then @BCCI should conduct a special class to control gestures & to be discipline. BCCI i should remember that cricket is not personality developing game. It’s about talent. Firstly BCCI i should teach discipline to jaisha for this celebration . pic.twitter.com/hdK1uDkuSj
— Safas (@realsafas) June 25, 2023
What about Kohli’s tantrums in the field and Rohit Sharma’s fitness? These BCCI guys just want to give reasons for including failures like Rahane in the team. A middle order batsman who is averaging less than 40 is playing for so long. Every oldie batsman in the team should be…
— Bishwajeet Mahato (@mahato99) June 25, 2023
Ambati rayudu also used to had anger issues in past
— Jetha Hi🏆tler (@sterns_haschen) June 25, 2023
Sadly we know what happened with him
Same happening with sarfu
Sarfaraz Khan, he performed well in domestic matches, so far undoubted performance. But playing in international matches he should be very very fit and meet the criteria of fitness standards. I am sure that BCCI senior selection committee is 💯 % monitoring him. when he is fit…
— Arvind Raghava (@ArvindRaghava5) June 25, 2023
Kohli has very good gestures , Thank You
— നിതിൻ കുന്നുമ്മൽ (@nithinkunnummal) June 25, 2023
Sarfaraz has his form on his side.
— Zaffar 🇮🇳 (@Zaffar_Nama) June 25, 2023
Fitness like Rohit Sharma the Indian Captain.
Conduct like Kohli and Siraj.
What else do you need to be in the Indian team?
BCCI are biased, they don't like muslim cricketers.
— Wali Rehman (@walirehman903) June 25, 2023